menu-icon
India Daily

कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति में बादल फटने से NH और 300 से ज्यादा सड़कें बंद

Himachal Pradesh Cloudbursts: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से बाढ़ आ गई जिसके चलते दो नेशनल हाइवे समेत 300 से ज्यादा सड़कें बंद कर दिए गए हैं. 

Shilpa Shrivastava
कुल्लू, शिमला, लाहौल-स्पीति में बादल फटने से NH और 300 से ज्यादा सड़कें बंद

Himachal Pradesh Cloudbursts: हिमाचल प्रदेश में बुधवार को बादल फटने के बाद अचानक बाढ़ आ गई. इसके बाद शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में कई पुल नष्ट हो गए. राज्य भर में दो नेशनल हाइवे समेत 300 से ज्यादा सड़कें बंद कर दी गई हैं. गानवी घाटी में एक पुलिस चौकी बाढ़ में बह गई. शिमला में भारी बारिश के बाद बस स्टैंड और आसपास की दुकानें नष्ट हो गईं. दो पुल बह गए, जिससे जिले की कूट और क्याव पंचायतें कट गईं. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

लाहौल-स्पीति जिले की मयाड़ घाटी के करपट, चांगुत और उदगोस नाला में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण दो और पुल ढह गए. करपट गांव पर खतरा मंडरा रहा है, जिससे निवासियों को सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ रहा है. यहां रहने वाले रंजीत लाहौली के अनुसार, लगभग दस बीघा कृषि भूमि नष्ट हो गई है. यहां पर राहत बचाव कार्य जारी है. 

कुल्लू और शिमला में बादल फटे:

बुधवार को कुल्लू में बादल फटने की सूचना मिली. श्रीखंड पहाड़ी में बादल फटने से कुर्पन खड्ड में बाढ़ आ गई, जिसके चलते बागीपुल बाजार खाली कराना पड़ा. बाढ़ के पानी ने खड्ड के किनारे भी नुकसान पहुंचाया.

300 से ज्यादा सड़कें और नेशनल हाइवे बंद: 

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के अनुसार, NH-305 (औट-सैंज) और NH-505 (खाब से ग्रामफू) समेत 325 सड़कें बंद कर दी गई हैं. इनमें से 179 सड़कें मंडी में और 71 कुल्लू में हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को चंबा, कांगड़ा और मंडी के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बताई है जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, शुक्रवार से रविवार तक छह जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.