साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सुपरस्टार को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब रजनीकांत की तबियत में सुधार बताया जा रहा है लेकिन एक्टर की तबियत की जानकारी को सुनते ही उनके फैंस हैरान हो गए हैं और उनकी हालत के बारे में जानना चाहते हैं.
खबरों की मानें तो चेन्नई पुलिस का कहना है कि तो पहले एक्टर के पेट में अचानक से दर्द हुआ जिस कारण सोमवार को देर रात रजनीकांत को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद वहां उनका इलाज चला जिसके बाद उनकी हालत स्थिर हुई. अब इस बीच एक्टर की पत्नी लता ने बताया कि अब वो ठीक हैं, लेकिन अब तक अभिनेता को डिस्चार्ज नहीं किया गया है.
Actor Rajinikanth hospitalised for severe stomach pain
— ANI Digital (@ani_digital) September 30, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/CswEROvTjW#Rajinikanth #hospitalisation #ApolloHospitals #Chennaipolice pic.twitter.com/T68pLy302G
आपको बता दें कि, सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2016 में अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट करवाया था. इनका ये ट्रांसप्लांट सिंगापुर के एक अस्पताल में हुआ था. इसी कारण अभिनेता हेल्थ को लेकर परेशानियों का सामना कर रहे थे. जब उन्हें देर रात पेट दर्द की समस्या लगी तब उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभिनेता के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.
रजनीकांत के फैंस अभिनेता के स्वास्थ के लिए दुआ कर रहे हैं. आपको बता दें कि रजनीकांत की दो फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं जिसमें ‘वेट्टैया’ का ट्रेलर कल यानी 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. ऐसे में फैंस जहां एक तरफ अभिनेता की हेल्थ को लेकर दुआ कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ वो फिल्म के ट्रेलर के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
वहीं रजनीकांत की दूसरी फिल्म की बात करें तो वो ‘कुली’ है जो कि अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं.