जम्मू-कश्मीर में करीब 40 लाख लोग मंगलवार को 415 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करने के लिए अपने वोट डालेंगे. अंतिम फेज में 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. तीसरे फेज की 40 सीटों में से 24 जम्मू डिवीजन और 16 कश्मीर घाटी की हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, आखिरी फेज 415 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. इनमें 387 पुरुष और 28 महिला उम्मीदवार हैं.
चुनाव आयोग (ईसी) के अधिकारियों के अनुसार, सात जिलों की 40 सीटों में से 24 सीटें जम्मू में हैं और बाकी 16 घाटी में हैं. 5,060 मतदान केंद्रों पर 3.9 मिलियन से ज़्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं और इस चरण के दौरान मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए 20,000 से ज़्यादा कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोल ने बताया कि इस चरण में कुपवाड़ा, बारामुल्ला, बांदीपोरा, उधमपुर, सांबा, कठुआ और जम्मू के सात जिलों में 5,060 मतदान केंद्र हैं. अंतिम चरण के लिए 20,000 से अधिक मतदान कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर तैनात किया गया है. कुल 3,918,220 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं. इनमें से 2,009,033 पुरुष मतदाता, 1,940,092 महिला मतदाता और 57 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जम्मू जोन) आनंद जैन ने कहा कि आतंकवाद मुक्त और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदान वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
थर्ड फेज में 169 कैंडिडेट्स करोड़पति और 67 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं. जम्मू के नगरोटा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह राणा की सबसे ज्यादा 126 करोड़ संपत्ति है. इस फेज में संसद हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु के बड़े भाई एजाज अहमद गुरु भी चुनावी मैदान में है. एजाज गुरु सोपोर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हैं.नॉर्थ कश्मीर की लंगेट सीट से इंजीनियर राशिद के भाई खुर्शीद अहमद शेख चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग बारामूला से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
पहले फेज में 24 विधानसभा सीटों पर 61.38% वोटिंग हुई. दूसरे फेज में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों 57.31% मतदान हुआ.