menu-icon
India Daily

1,500 रुपये से कम कीमत में खरीदें वायरलेस नेकबैंड, Flipkart पर लगी बंपर सेल

Wireless Neckband Under Rs 1500: अगर आप नए वायरलेस नेकबैंक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Flipkart Big Billion Days Sale में आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. यहां हम आपको टॉप 3 ऑप्शन्स की लिस्ट दे रहे हैं जिन्हें 1,500 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा. 

auth-image
Shilpa Srivastava
 Wireless Neckband
Courtesy: Ubon and OnePlus

Flipkart Big Billion Days Sale चल रही है जिसमें कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां से नेकबैंड को कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है. इनमें कई बढ़िया वायरलेस नेकबैंड शामिल हैं जिनकी कीमत 1,500 रुपये है. इनकी साउंड क्वालिटी से लेकर इनकी ड्यूरेबिलिटी तक सभी कुछ अच्छा है. अगर आपका बजट कम है और आपको बेहतर साउंड क्वालिटी वाले नेकबैंड चाहिए तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन्स की लिस्ट लाए हैं. 

फ्लिपकार्ट सेल में मिल रहे इन नेकबैंड की लिस्ट में UBON Bullet Series Neckband, OnePlus Bullets Wireless Z2 Bluetooth Neckband और realme Buds Wireless 3 शामिल हैं. चलिए जानते हैं इनके फीचर्स के बारे में.

UBON Bullet Series CL-35 Wireless Neckband: 

इसकी कीमत 1,399 रुपये है. इसकी डिटैचेबल बैटरी 100 घंटे का प्ले टाइम देती है. साथ ही 1000 घंटे के स्टैंडबाय टाइम के साथ यह हमेशा गाने के लिए तैयार रहता है. इसमें आपको बेहतरीन वायरलेस ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें माइक दिया गया है. इसके साथ ही ब्लूटूथ वर्जन 5.3 दिया गया है. इसकी वायरलेस रेंज 10 मीटर की है और इसका चार्जिंग टाइम 1 घंटे का है. 

OnePlus Bullets Wireless Z2 Bluetooth Neckband:

इसकी कीमत 1,299 रुपये है. यह ब्लूटूथ 5 तकनीक से लैस है, जो तेज और स्थिर कनेक्शन देता है. इसकी बैटरी लाइफ 30 घंटे है, जिससे आप लंबे समय तक बिना रुकावट म्यूजिक सुन सकते हैं. इसके अलावा, इसे केवल 10 मिनट की चार्जिंग में ही प्लेटाइम मिलता है. इसे एकाउस्टिक रेड, बीम ब्लू, जैज ग्रीन और मैजिको ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. 

realme Buds Wireless 3:

इसकी कीमत 1,399 रुपये है. इस नेकबैंड में माइक है जो क्लियर वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. इसकी बैटरी लाइफ 40 घंटे है, जिससे आप लंबे समय तक बिना रुकावट गानें सुन पाएंगे. इसमें 13.6 मिमी डायनामिक टाइटनाइज्ड बास ड्राइवर है, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी देता है. 30dB एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन और 360 डिग्री स्पेशियल ऑडियो इफेक्ट की सुविधा दी गई है. इसे 10 मिनट की चार्जिंग में 25 घंटे का प्लेबैक मिलता है. इसके साथ ब्लूटूथ 5.3 तकनीक और IP55 रेटिंग दी गई है जिससे डस्ट और वॉटर से यह सुरक्षित रहेगा.