नेहा धूपिया के जन्मदिन पर गलती से भी मिस न करें बर्थडे गर्ल की ये फिल्में
Babli Rautela
2025/08/27 09:21:22 IST
शीशा
नेहा धूपिया की फिल्म 'शीशा' में सिया और रिया का डबल रोल निभाया था. तमिल फिल्म 'वाली' से प्रेरित यह थ्रिलर यूट्यूब पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestचुप चुप के
2005 की रोमांटिक कॉमेडी 'चुप चुप के' में नेहा ने मीनाक्षी सिंह चौहान का किरदार निभाया. यह मजेदार फिल्म नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें.
लस्ट स्टोरीज
2018 की 'लस्ट स्टोरीज' में नेहा ने रेखा के रूप में एक तलाकशुदा पड़ोसी का रोल निभाया था. यह कहानी नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestसिंह इज किंग
2008 की एक्शन कॉमेडी 'सिंह इज़ किंग' में नेहा जूली गुप्ता के किरदार में नजर आईं. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो, यूट्यूब और एप्पल टीवी+ पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestदे दना दन
प्रियदर्शन की कॉमेडी 'दे दना दन' में नेहा ने कैसीनो डांसर अनु चोपड़ा का किरदार निभाया. यह मजेदार फिल्म यूट्यूब और अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें.
Credit: Pinterestअ थर्सडे
'अ थर्सडे' में नेहा ने एसीपी कैथरीन के किरदार में प्रभावित किया. यह रोमांचक थ्रिलर जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestबैड न्यूज
2024 की कॉमेडी 'बैड न्यूज' में नेहा ने सलोनी की मौसी का किरदार बखूबी निभाया. यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
Credit: Pinterestतुम्हारी सुलु
2017 की 'तुम्हारी सुलु' में नेहा ने मारिया का किरदार निभाया, जो एक मजबूत सहायक भूमिका थी. यह फिल्म जी5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
Credit: Pinterestहेलीकॉप्टर ईला
2018 की 'हेलीकॉप्टर ईला' में नेहा ने एक अहम किरदार में दिखाई दीं थी, जो मां-बेटे के रिश्ते को मजबूत बनाती है. यह फिल्म जी5 पर देखें.
Credit: Pinterest