menu-icon
India Daily

Case Against Vijay: चुनाव से पहले विवादों में घिरे TVK नेता थलापति विजय, रैली में मारपीट को लेकर बाउंसरों पर FIR दर्ज

Case Against Vijay: तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के नेता विजय के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोप है कि मदुरै सम्मेलन में उनके बाउंसरों ने एक कार्यकर्ता को बुरी तरह धक्का दिया, जिससे वह घायल हो गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने विजय और उनकी सिक्योरिटी टीम पर मामला दर्ज कर लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Case Against Vijay
Courtesy: Social Media

Case Against Vijay: तमिल सुपरस्टार और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) पार्टी के नेता विजय एक विवाद में फंस गए हैं. पुलिस ने उनके और उनकी सुरक्षा टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोप है कि मदुरै में आयोजित पार्टी के राज्यस्तरीय सम्मेलन के दौरान एक कार्यकर्ता को बाउंसरों ने धक्का देकर घायल कर दिया है.

यह शिकायत शरथ कुमार नाम के कार्यकर्ता ने दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उन्होंने 21 अगस्त को आयोजित सम्मेलन में विजय से मिलने की कोशिश की थी. कुमार ने आरोप लगाया, 'मैं उन्हें देखना चाहता था, इसलिए मैंने रैंप पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन बाउंसरों ने मुझे नीचे धकेल दिया. मुझे चोटें आई हैं, इसलिए मैंने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है.' कुमार के अनुसार, इस हाथापाई में उन्हें सीने में चोट लगी और वह जमीन पर गिर पड़े.

घटना का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह घटना साफ दिखाई देती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शरथ कुमार विजय की ओर बढ़ते हुए रैंप पर चढ़ने की कोशिश करते हैं. तभी बाउंसर उन्हें धक्का देते हैं. वह कुछ देर तक रेलिंग पकड़कर लटकते रहते हैं लेकिन आखिरकार उनकी पकड़ छूट जाती है और वे नीचे गिर जाते हैं. 

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की और विजय सहित उनके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे.

विजय के सम्मेलन में उमड़ी भीड़ 

21 अगस्त को मदुरै जिले के परापथी में टीवीके का दूसरा विशाल राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में लाखों समर्थक शामिल हुए. सम्मेलन की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, ध्वजारोहण और शपथ ग्रहण से हुई.

विजय ने इस कार्यक्रम में 300 मीटर लंबे रैंप पर शानदार अंदाज में एंट्री की. उन्होंने समर्थकों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और मंच पर मौजूद नेताओं का स्वागत किया है. इसी दौरान शरथ कुमार ने रैंप पर चढ़ने की कोशिश की, जिसके बाद यह विवाद सामने आया.