menu-icon
India Daily

Anushka Sharma Video: राहुल वैद्य ने अनुष्का शर्मा के हाथ पर किसा किस, गाया रोमांटिक गाना, विराट संग विवाद के बीच वायरल हुआ वीडियो

Anushka Sharma Video: सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच राहुल का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के लिए मंच पर रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 2019 का है, जब एक इवेंट में राहुल ने अनुष्का के सामने एक घुटने पर बैठकर आपकी आंखों में कुछ गाना समर्पित किया था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rahul Vaidya Sings For Anushka Sharma
Courtesy: Social Media

Anushka Sharma Video: राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच चल रहे सोशल मीडिया विवाद के बीच, राहुल का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह अनुष्का शर्मा के लिए मंच पर रोमांटिक गाना गाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो 2019 का है, जब एक इवेंट में राहुल ने अनुष्का के सामने एक घुटने पर बैठकर आपकी आंखों में कुछ गाना समर्पित किया था. इस दौरान राहुल ने अनुष्का की तारीफ करते हुए उनके अभिनय और व्यक्तित्व की तारीफ की, जिससे अनुष्का शरमा गईं. 

वीडियो में दोनों की हल्की-फुल्की नोक-झोंक और हंसी-मजाक दर्शकों को खूब पसंद आया था. राहुल ने उसी साल अनुष्का के जन्मदिन पर इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे प्रतिभाशाली और अद्भुत @AnushkaSharma को जन्मदिन की शुभकामनाएँ.. आप हमेशा अपने मूल्यों और नैतिकता पर खड़ी रही हैं. अब आप मेरी भाभी भी हैं!!! तो आगे खूब मस्ती करें.'

विराट कोहली और अवनीत कौर कांड

यह विवाद तब शुरू हुआ जब 1 मई 2025 को विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज की एक पोस्ट को लाइक किया गया, जिसमें वह ग्रीन टॉप और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही थीं. यह घटना अनुष्का शर्मा के जन्मदिन के दिन हुई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. विराट ने जल्द ही लाइक हटाया और 2 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी पर सफाई दी कि यह 'एल्गोरिदम की गलती' थी और इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. इसके बावजूद, मीम्स और ट्रोलिंग का सिलसिला शुरू हो गया, जिसमें राहुल वैद्य ने भी हिस्सा लिया. 

राहुल वैद्य का तंज 

राहुल वैद्य ने 5 मई 2025 को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने विराट के एल्गोरिदम वाले बयान का मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा, 'विराट कोहली ने मुझे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. शायद यह भी एल्गोरिदम की गलती होगी. इंस्टाग्राम ने विराट से कहा होगा, ‘मैं तुम्हारे लिए राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं.’ है ना?' इसके बाद, राहुल ने विराट के फैंस को 'विराट से भी बड़े जोकर' और '2 कौड़ी के जोकर' कहकर तंज कसा, क्योंकि उनके दावे के अनुसार, फैंस ने उनकी पत्नी दिशा परमार और बहन को ऑनलाइन गालियां दीं. राहुल ने यह भी बताया कि उन्हें नहीं पता कि विराट ने उन्हें क्यों ब्लॉक किया, क्योंकि वह हमेशा से उनके क्रिकेटिंग टैलेंट के फैन रहे हैं.