menu-icon
India Daily

एक झपकी और चली गई पांच 5 की जान, अलीगढ़ में खड़े कंटेनर में जा घुसी पुलिस की वैन, दरोगा समेत मुल्जिम की मौत

वहीं एक पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाज जारी है. हादसे की वजह के बारे में बात करें तो ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया.  सुबह 08:15 बजे यह यह हादसा हुआ है. सबसे पहले फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई थी. वैन में उस समय पांच पुलिसकर्मी के साथ एक मुल्जिम सवार था. 

reepu
Edited By: Reepu Kumari
एक झपकी और चली गई पांच 5 की जान, अलीगढ़ में खड़े कंटेनर में जा घुसी पुलिस की वैन, दरोगा समेत मुल्जिम की मौत
Courtesy: x

सच ही कहा है किसी ने कब किसकी जान चली जाए ये कोई नहीं जानता है. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दिल्ली-कानपुर हाई‌वे पर आज सुबह चीख पुकार मच गई. गुरुवार सुबह भीषण हादसे ने सबका दिल दहला दिया. खबर एजेंसी की मानें तो यहां गांव चिकावटी के पास फिरोजाबाद से पुलिस की वैन मुल्जिम को पेशी के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रही थी. इसी दौरान पुलिस की वैन खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी. इस हादसे में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों और एक मुल्जिम की जान चली गई. वहीं एक पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है. इलाज जारी है. हादसे की वजह के बारे में बात करें तो ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से यह हादसा हो गया. 

सुबह 08:15 बजे यह यह हादसा हुआ है. सबसे पहले फिरोजाबाद से पुलिस की वैन (यूपी 83 जी 0687) मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हुई थी. वैन में उस समय पांच पुलिसकर्मी के साथ एक मुल्जिम सवार था. 

पुलिस कर्मचारी और मुल्जिम के नाम

  • एसआई रामसंजीवन
  • मुख्य आरक्षी रघुवीर सिंह
  •  मुख्य आरक्षी शेरपाल सिंह
  • मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह
  • चालक मुख्य आरक्षी चंद्रभान सिंह के अलावा मुल्जिम गुलशनवर पुत्र इशरत सवार थे. गुलशनवर को मुजफ्फरनगर की स्पेशल गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया जा रहा था. 

खेरेश्वर चौराहे से जैसे ही वैन निकली वैसे है गांव चिकावटी के पास खड़े कंटेनर में जोरदार तरीके से टकरा गई. हादसे के बाद पीछे से आ रहे वाहनों ने रोककर वैन में फंसे पुलिसकर्मियों व मुल्जिम को वैन से बाहर निकाला है. मौके पर लोधा व गभाना थाना  फोर्स पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरु की. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. तीन पुलिसकर्मियों व मुल्जिम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सीओ संजीव कुमार तोमर की मानें तो पांच लोगों की मौत हो गई.