menu-icon
India Daily

पुष्पा, छावा के बाद फिर गूंजेगी रश्मिका मंदाना की दहाड़, क्या तोड़ेंगी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड?

Rashmika Mandanna New Release: ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपनी धमक दिखा रही हैं. पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार से वैश्विक पहचान बनाने वाली रश्मिका की नई फिल्म मायसा का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म में उनका इंटेंस लुक चर्चा में है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Rashmika Mandanna New Film
Courtesy: Social Media

Rashmika Mandanna New Release: साउथ सिनेमा की सनसनी और ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना अब बॉलीवुड में भी अपनी धमक दिखा रही हैं. पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार से वैश्विक पहचान बनाने वाली रश्मिका की नई फिल्म मायसा का पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. इस फिल्म में उनका इंटेंस लुक चर्चा में है. तीन बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों (पुष्पा 2, एनिमल, छावा) के साथ 3524 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली रश्मिका अब सोलो लीड में अपनी ताकत दिखाने को तैयार हैं.

रश्मिका ने पुष्पा: द राइज (2021) से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई. इसके बाद उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. उनकी तीन फिल्मों पुष्पा 2: द रूल (2024): 1800 करोड़ रुपये, एनिमल (2023): 917 करोड़ रुपये, छावा (2025): 807 करोड़ रुपये का मिलकर 3524 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इन फिल्मों ने रश्मिका को बॉलीवुड में लकी चार्म बना दिया. हालांकि, इनमें उनका स्क्रीन टाइम सीमित था, फिर भी उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा.

सलमान खान के साथ फ्लॉप

रश्मिका की सलमान खान के साथ हालिया फिल्म सिकंदर (ईद 2025) बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. चार दिनों में इसने केवल 79.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. समीक्षकों ने रश्मिका के किरदार और उनकी हिंदी डायलॉग डिलीवरी की आलोचना की. इस असफलता के बाद रश्मिका के लिए मायसा में खुद को साबित करना बड़ी चुनौती होगी.

‘मायसा’ में सोलो लीड

मायसा एक पैन-इंडिया फिल्म है, जो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी. इस फिल्म में रश्मिका सोलो लीड में हैं, और सारा दारोमदार उनके कंधों पर है. हाल ही में रिलीज हुए पोस्टर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. उनका इंटेंस लुक फैंस में उत्साह जगा रहा है. लेकिन क्या रश्मिका अपनी एक्टिंग से दर्शकों को प्रभावित कर पाएंगी? यह उनके लिए असली परीक्षा होगी.

मायसा रश्मिका के लिए नया अनुभव है. सोलो लीड के रूप में उन्हें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाना होगा. अगर वह दर्शकों को इंप्रेस कर पाईं, तो पांच भाषाओं में रिलीज होने वाली इस फिल्म की कमाई शानदार हो सकती है. फैंस उनकी इस नई पारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पोस्टर को मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स इसकी शुरुआत का संकेत है.