Pushpa 2 Collection: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है. यह फिल्म केवल 5 दिनों में 300 करोड़ रुपये कमाने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनकर उभरी है. 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 800 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड और 500 करोड़ रुपये घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'पुष्पा 2' ने केवल 5 दिनों में हिंदी वर्जन में 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए इसने शाहरुख खान की 'जवान' (6 दिन) और 'पठान' (7 दिन) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. खास बात यह है कि फिल्म ने हिंदी भाषा में ही चार दिनों में 291 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
'PUSHPA 2' FASTEST TO ENTER ₹ 300 CR... THE TOP SCORERS...
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 9, 2024
⭐️ #Pushpa2 #Hindi: Day 5 [Monday]
⭐️ #Jawan: Day 6
⭐️ #Pathaan: Day 7
⭐️ #Animal: Day 7
⭐️ #Gadar2: Day 8
⭐️ #Stree2: Day 8
⭐️ #Baahubali2 #Hindi: Day 10
⭐️ #KGF2 #Hindi: Day 11
⭐️ #Dangal: Day 13
⭐️ #Sanju: Day 16
⭐️… pic.twitter.com/F1oX2pg9bC
यह आंकड़े बताते हैं कि 'पुष्पा 2' हिंदी दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट साबित हुई है.
बता दें की 'पुष्पा 2' ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट बना रहा है. फिल्म के हिट होने के पिछे कई वजह हैं. अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है जिसकी वजह से यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई है. फिल्म की शानदार स्क्रिप्ट में रोमांच और इमोशन का जबरदस्त तालमेल है. इसके अलावा फिल्म के गाने और डायलॉग्स पहले ही सुपरहिट हो चुके थे. जिसने फिल्म की कमाई पर चार चांद लगा दिए हैं. 'पुष्पा 2' की गति को देखते हुए यह फिल्म आने वाले दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है.