Fateh Teaser OUT: सोनू सूद की मोस्ट अवेटेड फिल्म फतेह का टीजर अब रिलीज हो गया है, और हर कोई एक्टर-डायरेक्टर की एक रोमांचक एक्शन से भरपूर फिल्म देखने के लिए उत्सुक है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी अहम किरदार निभा रही हैं. सोनू सूद ने टीजर शेयर किया है. टीजर में, सोनू सूद फतेह का किरदार निभा रहे हैं, जिसका अतीत रहस्यमय है और उसे लगता है कि उसने अपनी पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़ दिया है और अब वह पंजाब में एक शांतिपूर्ण भविष्य बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. हालांकि, जब एक स्थानीय लड़की साइबर माफिया का निशाना बन जाती है और दिल्ली में गायब हो जाती है.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर शेयर करते हुए, सोनू ने लिखा, 'किरदार ईमानदार रखना जनाजा शानदार निकलेगा! #फतेह टीजर अभी रिलीज हुआ है. 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.'
टीजर के शेयर होने के तुरंत बाद नेटिजन्स इसपर कमेंट करने के लिए तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक शख्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सोनू भाई बुरे वक्त में आपने देश का साथ दिया था, अब हमारी बारी है आपको साथ देनी की.' वहीं दूसरे ने रिएक्ट करते हुए लिखा, 'सोनू सिर्फ अभिनय नहीं कर रहे हैं, वह सिर्फ उस किरदार को जी रहे हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.' तीसरे ने फिल्म के टीजर पर अपना जोश दिखाते हुए लिखा, 'यह फिल्म 2025 में पहली ब्लॉकबस्टर का वादा कर रही है??? जैकलीन भी नए अवतार में इंतजार नहीं कर सकतीं.'
एक फैन ने लिखा, 'जॉन विक एंड एनिमल मूवीज एक्शन सीक्वेंस मिक्स - फतेह वैसे भी सुपर सोनू सूद सुपर फिट'. एक ने लिखा, 'खेल खत्म कर दिया भैया आपने, पहला दिन पहला शो देखेंगे हम आपको पूरा समर्थन देंगे.'
शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की निर्मित, फतेह को सोनू सूद ने एक अहम कहानी के रूप में दिखाई है जो बेहद ध्यान देने की मांग करती है. इस फिल्म में विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का उद्देश्य भारतीय एक्शन फिल्मों को अपने उच्च-ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ ऊंचा उठाना है, जिन्हें हॉलीवुड के प्रमुख तकनीशियनों की खासियत के साथ सावधानीपूर्वक तैयार और फिल्माया गया है.
सोनू सूद को हाल ही में एमटीवी रोडीज के 19वें और 20वें सीजन को होस्ट करते हुए देखा गया था और वह हिंदी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में भी दिखाई दिए थे.