menu-icon
India Daily

कार ने घोड़े को मारी ऐसी टक्कर कि 10 फीट हवा में उछला और...वीडियो देखकर हिल जाएंगे

कार और घोड़ा गाड़ी के बीच हुए टक्कर का वीडियो इतना खतरनाक है, कि जिसने भी देखा माथा पकड़ लिया. इस खतरनाक हादसे में घोड़े की मौत हो गई. टक्कर के बाद घोड़ा 10 फीट हवा में उड़ गया.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Baghpat Viral
Courtesy: x

Video: बागपत जिले के निवाड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने घोड़ा बुग्गी को खतरनाक टक्कर मार दी. इस हादसे में घोड़े की मौत हो गई. हादसे में कार सवार पांच लोग और बुग्गी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा लगभग 10 फीट हवा में उछलकर तीन बार गुलाटी मारता रहा और 20 फीट दूर जाकर गिरा. 

इस खतरनाक टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई. यह घटना दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुई, जहां नरेश राणा अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे थे. घायलों में नरेश राणा, उनकी पत्नी, और उनके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग शामिल हैं. घोड़ा बुग्गी पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. नरेश राणा और उनकी पत्नी को गंभीर स्थिति में दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

एक ही परिवार के थे कार में सवार सभी लोग

इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग दिल्ली से लौट रहे थे. इसमें एक परिवार के सभी लोग थे.

घोड़ा-गाड़ी पर सवार लोग हुए घायल

इस हादसे में पास खड़ा एक युवक भी घायल हुआ है. वहीं घोड़ा बुग्गी पर सवार सलीम, राशिद, और गुरमत को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे वाहनों को सड़क किनारे किया और मामले की जांच शुरू कर दी.