Video: बागपत जिले के निवाड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने घोड़ा बुग्गी को खतरनाक टक्कर मार दी. इस हादसे में घोड़े की मौत हो गई. हादसे में कार सवार पांच लोग और बुग्गी पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घोड़ा लगभग 10 फीट हवा में उछलकर तीन बार गुलाटी मारता रहा और 20 फीट दूर जाकर गिरा.
इस खतरनाक टक्कर के बाद कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई. यह घटना दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुई, जहां नरेश राणा अपने परिवार के साथ दिल्ली से लौट रहे थे. घायलों में नरेश राणा, उनकी पत्नी, और उनके साथ यात्रा कर रहे तीन अन्य लोग शामिल हैं. घोड़ा बुग्गी पर सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. नरेश राणा और उनकी पत्नी को गंभीर स्थिति में दिल्ली के अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
कार की टक्कर से घोड़ा हवा में 7 फुट ऊपर उछला और 20 फुट दूर जाकर गिरा। घोड़े की मौत हो गई। कार और घोड़ा-बुग्गी में सवार 5 लोग घायल हो गए।
📍बागपत, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/p3SIKMrnsF— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 9, 2024Also Read
- सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने के होते हैं कई चमत्कारी फायदे? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
- UGC NET Dec 2024: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, अप्लाई करते समय रखें ये ध्यान फॉर्म नहीं होगा कैंसिल
- Fateh Teaser OUT: रणबीर की एनिमल से भी ज्यादा खतरनाक है सोनू सूद की 'फतेह', कमजोर दिले वाले संभल कर देखें फिल्म का टीजर
एक ही परिवार के थे कार में सवार सभी लोग
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग दिल्ली से लौट रहे थे. इसमें एक परिवार के सभी लोग थे.
घोड़ा-गाड़ी पर सवार लोग हुए घायल
इस हादसे में पास खड़ा एक युवक भी घायल हुआ है. वहीं घोड़ा बुग्गी पर सवार सलीम, राशिद, और गुरमत को भी गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टूटे वाहनों को सड़क किनारे किया और मामले की जांच शुरू कर दी.