menu-icon
India Daily
share--v1

Punjabi Singer Shubh: सिंगर शुभ ने इंदिरा गांधी की हत्या का उड़ाया मजाक! कंगना ने भी लगाई क्लास, जानें पूरा मामला

Punjabi Singer Shubh: कॉन्ट्रोवर्शियल सिंगर शुभनीत सिंह एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उनकी हुड़ी पर पंजाब का नक्शा और इंदिरा गांधी की हत्या की तारीफ लिखी थी. अब इस पूरे मुद्दे पर कंगना रनौत ने भी रिएक्ट कर दिया है.

auth-image
Srishti Srivastava
Punjabi Singer Shubh: सिंगर शुभ ने इंदिरा गांधी की हत्या का उड़ाया मजाक! कंगना ने भी लगाई क्लास, जानें पूरा मामला

Punjabi Singer Shubh: भारतीय मूल के कनाडाई सिंगर शुभनीत सिंह एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, इस बार शुभ की चर्चा किसी गाने को लेकर नहीं बल्कि नए विवादों की वजह से है. दरअसल, शुभ का एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में शुभ की हुड़ी पर पंजाब का मानचित्र नजर आ रहा है. मुद्दे की बात ये है कि उस मानचित्र में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का आर्ट बना हुआ है. शुभ के इस वीडियो पर अब बॉलीवुड की क्विन कंगना रनौत का भी रिएक्शन आ गया है. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 17: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 सदस्य तो मनस्वी की हरकतों पर भड़के 'बिग बॉस', अब देंगे कड़ी सजा 

 

शुभ की हरकत, लोगों का इल्जाम

वायरल वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में सिंगर शुभनीत सिंह एक हुड़ी में नजर आ रहे हैं, जिसमें सतवंत और बेअंत द्वारा पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दिखाया गया है. ये वायरल वीडियो लंदन में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट का है. वीडियो में शुभ बड़े ही गर्व के साथ हुड़ी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. शुभ की इस हरकत से सोशल मीडिया पर लोगों ने यह साफ अंदाजा लगा लिया कि शुभ का मकसद पूर्व पीएम का मजाक उड़ाना है. 

यह भी पढ़ें- कौन हैं ऐश्वर्या शर्मा के EX बॉयफ्रेंड? होने वाली है 'बिग बॉस 17' में वाइल्ड कार्ड एंट्री

Untitled design - 2023-11-01T103118.424
 

‘कंगना ने लगाई क्लास, बोलीं- शर्म आनी चाहिए..’

शुभ की इस हरकत से पूरे सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया है. वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस पूरे मुद्दे पर अपनी राय रखी है. कंगना ने शुभ की इस हरकत के खिलाफ अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘उन लोगों द्वारा एक वृद्ध महिला की कायरतापूर्ण हत्या का जश्न मनाया गया, जिन्हें उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए तैनात किया था. जब आप पर रक्षा करने का भरोसा किया जाता है, लेकिन आप भरोसे और विश्वास का फायदा उठाते हैं और उन्हीं हथियारों का इस्तेमाल करके उन लोगों को मार देते हैं जिनकी रक्षा की जानी चाहिए, तो यह बहादुरी का नहीं बल्कि कायरता का शर्मनाक कृत्य है.’


कंगना ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘किसी को एक बुजुर्ग महिला पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमले पर शर्म आनी चाहिए जो निहत्थी और अनजान थी, एक महिला जो लोकतंत्र की चुनी हुई नेता थी, यहां महिमामंडन करने के लिए कुछ भी नहीं है शुभम जी. शर्म करो..’

यह भी पढ़ें- 50 की हुईं ऐश्वर्या, मुंबई से दुबई तक है प्रॉपर्टी, जानें कितनी संपत्ति की हैं मालकिन