menu-icon
India Daily

Punjab 95: 'खून से लथपथ चेहरा, माथे पर चोट...', दिलजीत दोसांझ का ‘पंजाब 95’ लुक देखकर हो जाएंगे रोंगटे खड़े

दिलजीत दोसांझ की आगामी फिल्म 'पंजाब '95' से एक्टर का पहला लुक सामने आ गया है. फिल्म के पहले लुक और इसके विवाद के कारण दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Punjab '95 First Look OUT: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने आखिरकार अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म पंजाब '95 का पहला लुक जारी कर दिया है. दिलजीत, जो हाल ही में अपने दिल-लुमिनाती टूर से फैंस का दिल जीत चुके थे, अब बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त और भावनात्मक किरदार के साथ नजर आने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में वह जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो 1995 में रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गए थे.

पंजाब '95 का पहला लुक

11 जनवरी को, दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की. इस लुक में वह कच्चे और खुरदुरे अवतार में दिख रहे हैं, जिसमें एक कुर्ता और पगड़ी पहने हुए हैं, साथ ही खून से लथपथ और चोटिल चेहरे के साथ फर्श पर बैठे हुए हैं. यह लुक फिल्म की भावनात्मक कहानी को दर्शाता है. दिलजीत का यह अवतार उनके किरदार की मानसिक स्थिति और उसके  झेले गए दर्द और संघर्ष को साफ दिखाता है. 

तस्वीरें शेयर करते हुए, दिलजीत ने कैप्शन में लिखा, 'मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं 🪔 ਪੰਜਾਬ '95.'

जसवंत सिंह खालरा पर बनी पंजाब '95

पंजाब '95 एक जीवनी नाटक है जो जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है. जसवंत सिंह खालरा, एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने पंजाब में हुए अत्याचारों और मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ आवाज उठाई थी. 1995 में उनका अचानक गायब होना कई सवालों को जन्म देता है. यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और खालरा के गायब होने और पंजाब में हुई घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.

हालांकि, फिल्म के रिलीज को लेकर विवादों का सामना भी करना पड़ा. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के कुछ हिस्सों में बदलाव की मांग की है. सबसे बड़ी मांगों में से एक फिल्म से जसवंत सिंह खालरा का नाम हटाना था, साथ ही फिल्म के नाम 'पंजाब '95' को भी बदलने का निर्देश दिया गया था, जो खालरा के लापता होने के साल को बतता है. 

दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट

दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी बताया कि वह इस फिल्म की रिलीज के कारण अपनी मोस्ट अवेटेड म्यूजिक एल्बम को पोस्टपोन कर रहे हैं. उन्होंने अपने फैंस से आगे की जानकारी के लिए बने रहने की अपील की है.

पंजाब '95 को हनी त्रेहान ने डायरेक्ट किया गया है और यह फरवरी 2025 में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की रिलीज कला, राजनीति, और इतिहास के मिश्रण के साथ-साथ जसवंत सिंह खालरा जैसे वास्तविक नायकों की पहचान की लड़ाई पर बहस को जन्म देती है.