menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: यशस्वी जायसवाल समेत इन 2 खिलाड़ियों की चैंपियंस ट्रॉफी में जगह हुई पक्की, बड़ी जानकारी आई सामने

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है. जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है और वे स्कावड का हिस्सा हो सकते हैं.

Yashasvi Jaiswal
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अब बिगुल बज चुका है. इस टूर्नामेंट को लेकर हर रोज ताजा अपडेट सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में अब एक और खबर सामने आ रही है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों को अपने स्कावड की घोषणा करनी है. ऐसे में भारत के लिए कई प्लेयर्स को लेकर चर्चा हो रही है.

भारत के स्कावड में कौन से खिलाड़ी टीम में शामिल होंगे, इसको लेकर लगातार चर्चा जारी है. टीम इंडिया के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है. जायसवाल को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया गया है और वे स्कावड का हिस्सा हो सकते हैं.

यशस्वी जायासवाल समेत इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

अगर जायसवाल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उन्हें अब वनडे टीम में बी शामिल किया जा सकता है. जायसवाल के अलावा युवा हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में जगह दी जा सकती है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है.

तो वहीं आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह दी जा सकती है. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन तीन खिलाड़ियों के नाम को फाइनल कर लिया गया है और वे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी भारत की टीम का हिस्सा होंगे. तो वहीं नीतीश रेड्डी के नाम पर भी विचार हो रहा था लेकिन वे अब इस रेस में पीछे हो गए हैं.

रविंद्र जडेजा हो सकते हैं बाहर

अगर जडेजा की बात करें तो उनके लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनके स्थान पर हेड कोच गौतम गंभीर किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं और उनका रिप्लेसमेंट सुंदर ही होने वाले हैं.