menu-icon
India Daily

JEE Main 2025: सिटी इंटिमेशन स्लिप हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड और जानें परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स

JEE Main City Intimation slip 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2025 के सिटी इंटिमेशन स्लिप को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. उम्मीदवार अब सीधे लिंक से अपनी JEE Main सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां हम आपको डाउनलोड करने के तरीके और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देंगे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
JEE Main City Intimation slip 2025
Courtesy: Pinterest

JEE Main 2025: JEE Main 2025 के सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट से अपनी परीक्षा शहर की जानकारी चेक कर सकते हैं इसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन नंबर और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी. 

JEE Main सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जो उम्मीदवारों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में मदद करेगा. इस स्लिप में उम्मीदवारों को उनकी परीक्षा केंद्र की जानकारी दी जाएगी, ताकि वे अपनी यात्रा की तैयारी सही तरीके से कर सकें

JEE Main 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने का तरीका

  • सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट 'jeemain.nta.nic.in' खोलें.
  • अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि से लॉगिन करें
  • 'JEE Main Advance City Intimation' नामक टैब पर क्लिक करें
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी JEE Main सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • इसे डाउनलोड करके भविष्य के लिए सहेज लें.

JEE Main 2025 परीक्षा का आयोजन 

NTA द्वारा JEE Main 2025 परीक्षा सेशन 1 1 जनवरी 22, 23, 24, 28, 29 और 30, 2025 को आयोजित किया जाएगा. JEE Main 2025 हॉल टिकट परीक्षा से केवल तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. प्रत्येक उम्मीदवार का हॉल टिकट उसकी परीक्षा तिथि के अनुसार जारी होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर हॉल टिकट के साथ पासपोर्ट आकार की फोटो और एक सरकारी फोटो ID कार्ड लाना अनिवार्य होगा.

JEE Main 2025 से जुड़ी नई अपडेट्स

  1. 17 अक्टूबर 2024 को NTA ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि JEE Main 2025 परीक्षा के सेक्शन B में वैकल्पिक सवालों को हटा दिया गया है. अब इस सेक्शन में केवल 5 अनिवार्य सवाल होंगे.
  2. विदेशी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के चयन के लिए भारत के कम से कम एक शहर को प्राथमिकता के क्रम में चुनना होगा.