menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025 से पहले वनडे क्रिकेट में 8 हजार से अधिक रन बनाने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के लिए वनडे फॉर्मेट में 8,357 रन बनाए हैं और अब बांग्लादेश के लिए वे क्रिकेट खेलते हुए दिखाई नही देंगे.

Tamim Iqbal
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025, Tamim Iqbal Retirement: आईसीसी का मेगा इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब बिल्कुल नजदीक आ चुका है. हालांकि, इससे पहले एक दिग्गज खिलाड़ी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वे क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. बता दें कि एक तरफ जहां पर सभी टीमें इस टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्टार खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान किया है.

दरअसल, हम यहां पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नही बल्कि बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल हैं. तमीम ने क्रिकेट से संन्यास के बाद वापसी की थी लेकिन अब इस बार उन्होंने एक बार फिर से रिटायरमेंट का ऐलान किया है. अब वे अपनी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई नही देने वाले हैं.

तमीम इकबाल ने संन्यास पर दी प्रतिक्रिया

संन्यास की घोषणा करते हुए इकबाल ने एक पोस्ट में लिखा, " अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो चुका है. मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था. अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा आयोजन आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सके. बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी के लिए कहा. चयन समिति से भी इस बारे में चर्चा हुई. टीम में मुझे शामिल करने के लिए मैं उनका आभारी हूं. हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है."

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से नाम इसीलिए लिया था वापस: तमीम इकबाल

तमीम ने खुद को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से दूर रखा था और इसका खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा कि "मैंने काफी समय पहले खुद को बीसीबी के केंद्रीय अनुबंध से हटा लिया था, क्योंकि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहता था. कई लोगों ने कहा है कि मैंने मामले को लटका कर रखा है. कोई ऐसे क्रिकेटर के बारे में क्यों चर्चा करेगा जो अब बीसीबी की अनुबंधित सूची में नहीं है? मैंने एक साल से भी पहले स्वेच्छा से पद छोड़ दिया था. इसके बाद भी अनावश्यक चर्चा होती रही. संन्यास लेने या खेलना जारी रखने का फैसला एक क्रिकेटर या किसी भी पेशेवर खिलाड़ी का अधिकार है."