menu-icon
India Daily

Video: अयोध्या में आज से उत्सव शुरू..., भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु, सीएम योगी करेंगे महाआरती

अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है. आज से अयोध्या में 3 दिवसीय उत्सव शुरू हो रहा है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Ram Mandir
Courtesy: x

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज से तीन दिवसीय भव्य उत्सव की शुरुआत हो गई है. इस कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे, जो रामलला का महाअभिषेक करेंगे और उसके बाद अंगद टीला से श्रद्धालुओं और संतों को संबोधित करेंगे. इस उत्सव में बड़ी संख्या में साधु-संतों की मौजूदगी रहने की उम्मीद है, और यह कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक चलेगा.

अयोध्या को राममय रूप में सजाया गया है और इस दौरान संगीत, कला और साहित्य जगत से जुड़े कई कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा लगभग पांच घंटे का होगा. उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस भव्य उत्सव की पूरी व्यवस्था की है और इसे दिव्यता एवं भव्यता का प्रतीक बनाने के लिए कई नई गतिविधियों को जोड़ा गया है. 

56 प्रकार के लगेंगे भोग

रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग तैयार किए गए हैं, जिन्हें श्रद्धालुओं में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला को स्नान कराकर इत्र का लेपन किया जाएगा और उन्हें सोने की आभा वाले रंगीन वस्त्र पहनाए जाएंगे. रामलला को विशेष हार और सोने का मुकुट पहनाकर फूलों से सजाया जाएगा. 

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

पुलिस और प्रशासन ने पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और आयोजन स्थल पर प्रवेश के लिए गहन जांच की जा रही है. एसएसपी राजकरण नैयर ने बताया कि महिला कर्मियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 

50 क्विंटल फूलों से सजेगा राम दरबार

इस उत्सव में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की गई हैं. कार्यक्रम दूरदर्शन पर प्रसारित होंगे और इस दौरान अयोध्या में सभी प्रकार के पास तीन दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं. मंदिर परिसर को 50 क्विंटल फूलों से सजाया गया है और नगर निगम ने आयोजन के लिए पेड़ों पर लाइटिंग के निर्देश दिए हैं.