Ek Deewane Ki Deewaniyat Teaser Release: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की अपकमिंग फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर 22 अगस्त 2025 को आउट हो गया है. फिल्म रोमांटिक ड्रामा प्यार, जुनून और टूटे दिल की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में हर्षवर्धन और सोनम की ताजा जोड़ी दर्शकों को एक इमोशनल लेवल पर ले जाने को तैयार है.
'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर दर्शकों को इस इंटेंस लव स्टोरी की एक झलक देता है, जहां प्यार और नफरत का टकराव कहानी को रोमांचक बनाता है. पोस्टर में दोनों सितारों की केमिस्ट्री को देखकर फैंस पहले ही एक्साइटेड थे और अब टीजर ने उनकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है. हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम पर टीजर की अनाउसमेंट करते हुए लिखा, 'इस दिवाली, दीये ही नहीं, दिल भी जलेंगे. मोहब्बत से टकराएगी नफरत, आग लगाएगी दीवानों की दीवानियत!' यह फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह फिल्म पहले 'दीवानियत' के नाम से जानी जा रही थी, लेकिन अब इसका नया टाइटल और अनशुल गर्ग के प्रोडक्शन हाउस प्ले डीएमएफ के तहत इसे नया विजन दिया गया है. यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें म्यूजिक, इमोशंस और ड्रामा का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. हर्षवर्धन, जो अपनी फिल्म 'सनम तेरी कसम' के री-रिलीज के बाद से चर्चा में हैं, इस फिल्म में फिर से एक इंटेंस लवर बॉय के किरदार में नजर आएंगे.
सोनम बाजवा अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार
वहीं सोनम बाजवा, जो पंजाबी सिनेमा की सनसनी हैं, 'हाउसफुल 5' और 'बागी 4' के बाद इस फिल्म में अपने ग्लैमरस और दमदार अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं. अनशुल गर्ग और राघव शर्मा द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी मुस्ताक शेख और मिलाप जावेरी ने लिखी है. 'एक दीवाने की दीवानियत' प्यार की दीवानगी और जुनून को दर्शाने वाली एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों के दिलों को छू लेगी.