menu-icon
India Daily

Traffic Challan: आपका भी हुआ है ट्रैफिक चालान, सिर्फ 50 फीसदी रकम देकर छूड़ाएं पीछा, सरकार ने इतने दिन की दी मोहलत

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लोग अपना लंबित चालान बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट (btp.gov.in), मोबाइल एप्लिकेशन या नज़दीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन जाकर भर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Karnataka Traffic Challan
Courtesy: Pinterest

Karnataka Traffic Challan: कर्नाटक सरकार ने लाखों वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है. सरकार ने पुलिस विभाग की मोबाइल ई-चालान प्रणाली के तहत दर्ज किए गए लंबित ट्रैफिक चालानों पर 50% की छूट देने का फैसला किया है. यह एकमुश्त रियायत 23 अगस्त से 12 सितंबर तक लागू रहेगी. इस कदम का मकसद नागरिकों को लंबित चालानों का निपटारा करने के लिए प्रोत्साहित करना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है.

मोबाइल ई-चालान डिजिटल नोटिस हैं, जिन्हें पुलिस विभाग एसएमएस और ईमेल के जरिए भेजता है. पहले भी परिवहन विभाग ने 2018-19 से पहले दर्ज मामलों में रियायत देने की सिफारिश की थी, लेकिन सरकार ने यह राहत केवल पुलिस की मोबाइल ई-चालान प्रणाली तक सीमित रखने का फैसला किया. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी जनता से इस सीमित अवधि में अधिक से अधिक लाभ उठाने और नियमों का पालन करने की अपील की है.

50% छूट का लाभ कैसे मिलेगा?

बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि लोग अपना लंबित चालान बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट (btp.gov.in), मोबाइल एप्लिकेशन या नज़दीकी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन जाकर भर सकते हैं. यह प्रक्रिया सरल और पारदर्शी रखी गई है ताकि अधिक से अधिक वाहन चालक समय पर भुगतान कर सकें.

क्यों लिया गया यह फैसला?

सरकारी आदेश में कहा गया है कि लगातार लंबित मामलों और चालानों की वजह से ट्रैफिक प्रबंधन प्रभावित हो रहा था. ऐसे में सरकार ने यह राहत योजना लाने का निर्णय लिया ताकि नागरिक बिना किसी अतिरिक्त दबाव के बकाया चालान जमा कर सकें और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके.

मुख्यमंत्री की अपील

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा और कानून पालन को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए नागरिकों से अपील की कि वे इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं, लंबित चालान भरें और आगे से यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित ड्राइविंग करें.