मुंबई: मुंबई के मशहूर पृथ्वी थिएटर में रविवार को पृथ्वी महोत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन हुआ. यह आयोजन न सिर्फ रंगमंच प्रेमियों के लिए बल्कि फिल्म जगत के दिग्गजों के लिए भी एक खास शाम साबित हुआ. उद्घाटन समारोह में कपूर परिवार के साथ सैफ अली खान, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, फिरोज खान, नीना गुप्ता, दिव्या दत्ता और ज़हान कपूर जैसे सितारे शामिल हुए.
सोशल मीडिया पर पृथ्वी थिएटर के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की गई तस्वीरों में कार्यक्रम का जीवंत माहौल साफ दिखाई दिया. तस्वीरों में नसीरुद्दीन शाह, फिरोज खानऔर नीना गुप्ता एक साथ थिरकते हुए नजर आए. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, 'उत्सव, जुड़ाव और रंगमंच के शाश्वत आकर्षण से भरी एक शाम. पृथ्वी महोत्सव 2025 की शुरुआत में गर्मजोशी, सम्मान और जादू का प्रदर्शन.'
इस आयोजन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फिल्म जगत के कई कलाकारों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. अभिनेत्री दीया मिर्जा ने कमेंट किया, 'आप सभी के साथ होने की बहुत याद आई.' लिलेट दुबे ने लिखा, 'बहुत दुख हुआ कि हम इसे मिस कर गए क्योंकि उसी दिन हमारे शो जेन कथा का उद्घाटन था. बहुत प्यारी तस्वीरें.' वहीं रसिका दुग्गल, श्रेया धन्वंतरी, अहाना कुमरा और व्रजेश हिरजी ने भी कमेंट कर इस महोत्सव के प्रति अपना प्यार जताया.
पृथ्वी महोत्सव भारत के सबसे बड़े थिएटर समारोहों में से एक है, जो हर साल सर्दियों की शुरुआत में आयोजित किया जाता है. यह महोत्सव कला, नाटक, संगीत और फिल्मों का संगम माना जाता है. इस साल का विषय है 'कहानियों, मंच और समुदाय का उत्सव', जिसके तहत विभिन्न नाटकों, फ़िल्मों और संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
महोत्सव में उद्योग जगत के दिग्गज नसीरुद्दीन शाह द्वारा आयोजित की जाने वाली थिएटर कार्यशालाएँ दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होंगी. इसके अलावा नई प्रतिभाओं को भी अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा.
इस आयोजन में सैफ अली खान की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा. वह जहान कपूर और अन्य मेहमानों से गर्मजोशी से मिलते नज़र आए. कपूर परिवार की यह परंपरा रही है कि वे पृथ्वी थिएटर के इस वार्षिक उत्सव को खास अंदाज में मनाते हैं.