menu-icon
India Daily

पान मसाला का विज्ञापन कर बुरे फंसे सलमान खान! कोटा कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

सलमान खान हाल ही में एक नए कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. पान मसाला के विज्ञापन को लेकर कोटा के कंज्यूमर कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?

auth-image
Edited By: Antima Pal
Salman Khan faces legal trouble
Courtesy: pinterest

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों एक नई मुसीबत में फंस गए हैं. कोटा के कंज्यूमर कोर्ट ने उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. वजह है राजश्री एलायची के पान मसाला ऐड्स, जो कथित तौर पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्थान हाई कोर्ट के वकील इंदर मोहन सिंह हनी ने यह शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अदालत से ऐड्स पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है. कोर्ट ने सलमान और कंपनी से 27 नवंबर तक जवाब मांगा है.

पान मसाला का विज्ञापन कर बुरे फंसे सलमान खान! 

शिकायत के मुताबिक सलमान खान इन ऐड्स में 'केसर युक्त इलायची' और 'केसर वाला पान मसाला' का प्रचार करते नजर आते हैं. लेकिन पैकेट की कीमत महज 5 रुपये है, जबकि केसर की कीमत 4 लाख रुपये किलो तक होती है. हनी ने कहा, 'यह कैसे संभव है? ऐसे दावे झूठे हैं और उपभोक्ताओं को ठगने वाले हैं.' 

उन्होंने यह भी कहा कि सलमान लाखों युवाओं के रोल मॉडल हैं. इन ऐड्स से बच्चे-जवान पान मसाला की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जो मुंह के कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों का कारण बन रहा है. हनी ने तो सलमान के राष्ट्रीय पुरस्कारों को भी रद्द करने की मांग तक कर डाली है. यह मामला 4 नवंबर को सामने आया. 

27 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

हनी ने एएनआई से बातचीत में कहा 'कंपनी और सलमान केसर का नाम लेकर युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं. लेकिन यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए घातक है. हम कोर्ट से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.' सलमान राजश्री ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं. उनके ऐड्स टीवी, बिलबोर्ड्स और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. फैंस उन्हें स्टाइल और स्वैग के लिए पसंद करते हैं, लेकिन अब यह विवाद उनके इमेज पर सवाल खड़े कर रहा है.

सलमान का यह पहला ऐसा विवाद नहीं है. पहले भी पान मसाला ब्रांड्स के ऐड्स पर सवाल उठे हैं. बॉलीवुड स्टार्स जैसे अक्षय कुमार और अजय देवगन ने भी ऐसे प्रोजेक्ट्स किए. फिलहाल केस की अगली सुनवाई 27 नवंबर को है.