menu-icon
India Daily

प्रिंस नरूला ने अपनी बेटी संग मनाया बर्थडे, ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर बेबी गर्ल के नाम का किया खुलासा

Prince Narula Birthday:अपने जन्मदिन के खास मौके पर MTV रोडीज XX के गैंग लीडर प्रिंस नरुला ने अपनी बेटी के साथ कुछ दिल छूने वाली तस्वीरें शेयर की और उसकी नाम की भी घोषणा की.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Prince Narula Birthday
Courtesy: Instagram @princenarula

Prince Narula Birthday: आज, 24 नवंबर को प्रिंस नरूला अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. वह पहली बार जन्मदिन अपनी नवजात बेटी के साथ मना रहे हैं. ऐसे में उनके लिए ये बर्थडे बेहद खास है. बता दें,  प्रिंस नरुला  MTV रोडीज XX की शूटिंग में बिजी थे फिर भी उन्होंने स खास दिन पर अपनी छोटी बेटी के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने की पूरी कोशिश की. 

प्रिंस नरूला ने अपनी बेटी के साथ कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की, जिनमें वह अपनी बेटी को ढेर सारे किसेस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट में प्रिंस ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया. उनकी और युविका चौधरी की बेटी का नाम  'Ekleen' है.

प्रिंस ने शेयर की फोटो

प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा, दिल तू जान तू, जाद ताह मैं जीना, मेरे जीने की वजह तू... हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू, पापा आपको 30 मिनट मिलने के लिए रोडीज छोड़ के आए, 14 घंटे का रोड ट्रैवल, 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया, आपको देखकर पापा के जान हो आप, बेटू, Ekleen को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता, पापा तुझे हमेशा प्रोटेक्ट करेंगे और धन्यवाद मेरे जीवन में आने के लिए और खुशियां देने के लिए. #prileen'.

'नजर न लगे' 

यह पोस्ट शेयर होते ही कई सेलेब्स और फैंस ने इस प्यारी जोड़ी पर अपना प्यार बरसाया. करण कुंद्रा, रणविजय सिंघा, भारती सिंह, रिया चक्रवर्ती जैसे सेलिब्रिटीज ने इस पोस्ट पर दिल वाले इमोटिकॉन्स भेजे. वहीं, अभिषेक कुमार ने कमेंट किया, 'नजर न लगे.' 

MTV रोडीज XX 

प्रिंस नरुला फिलहाल MTV रोडीज XX की शूटिंग में बिजी हैं, जो युवाओं के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म है. इस सीजन में प्रिंस के साथ एल्विश यादव, नेहा धूपिया और रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगे. रणविजय सिंघा इस सीजन के होस्ट के रूप में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल सीजन की प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं किया गया है.

 


Icon News Hub