टीवी का सबसे फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ग्रैंड फिनाले के बेहद करीब है. इस बार का फिनाले सात दिसंबर 2025 को प्रीमियर होने वाला है और शो में हर नए एपिसोड के साथ प्रतियोगियों के बीच मुकाबला और भी कड़ा होता जा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर फैल गई जिसने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है. इस तस्वीर में स्टैंड अप कॉमेडियन प्रणित मोरे को विनर ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाया गया है. फोटो इतनी साफ तरीके से एडिट की गई कि पहली नजर में यह ओरिजिनल जैसी लगती है.
29 नवंबर के वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने अशनूर कौर को तान्या मित्तल पर लकड़ी के तख्ते से हमला करने की वजह से फटकार लगाई. बाद में एपिसोड में अशनूर के एविक्शन की भी घोषणा की गई जिससे घर का माहौल अचानक बदल गया. इसके बाद से ही फिनाले को लेकर चर्चाएं और तेज हो गई हैं और संभावित विनर पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.
यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस 19 के विनर को लेकर गलत जानकारी वायरल हुई है. नवंबर की शुरुआत में एक विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया था कि टीवी एक्टर गौरव खन्ना शो के विनर घोषित हो चुके हैं. लेकिन अभिषेक बजाज के एविक्शन के बाद यह स्क्रीनशॉट गलत साबित हुआ क्योंकि पेज पर लिखा था कि अभिषेक फर्स्ट रनर अप हैं जबकि वे अभी खेल में बने हुए थे.
इसी तरह हाल ही में तान्या मित्तल का एक मॉर्फ्ड विनिंग फोटो भी सामने आया था. बाद में फैंस ने इसे पहचान लिया कि यह वास्तव में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश की विनिंग फोटो थी जिस पर तान्या का चेहरा लगाया गया था. ऐसे कई उदाहरणों ने यह साफ कर दिया कि फिनाले के करीब आते आते सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं.
अब जो तस्वीर वायरल है उसमें मोरे ट्रॉफी पकड़े हुए दिखाई देते हैं. देखने में यह इतनी असली लगती है कि कई लोग इसे सच मान बैठे. लेकिन जांच में यह साफ हुआ कि यह भी एक AI मॉर्फ्ड फोटो है. असल में फिनाले की रेस में अभी सात कंटेस्टेंट हैं जिनमें फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, मालती चाहर और प्रणित मोरे शामिल हैं. इन सभी के बीच मुकाबला आखिरी दौर में पहुंच चुका है और असली विनर का फैसला फिनाले की रात ही होगा.
AI से बनाई गई इस तस्वीर के ऑनलाइन आते ही कमेंट सेक्शन में फैंस के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक फैन ने लिखा प्रणित भाऊ डिजर्व करते हैं. मैं उन्हें BB19 से पहले से जानता था. सिर्फ दो ऑप्शन हैं GK और प्रणित. एक और यूजर ने लिखा प्रणित मोरे सच में डिजर्विंग प्लेयर हैं. एक करोड़ वोट.
एक और कमेंट सामने आया जिसमें लिखा था बधाई हो प्रणित भाई. वहीं एक यूजर ने अलग राय देते हुए कहा पूरी रिस्पेक्ट है प्रणित को लेकिन ट्रॉफी ले जाएंगी कश्मीर वाली फरहाना भट्ट. इन सब प्रतिक्रियाओं ने यह साफ कर दिया कि दर्शकों में विनर को लेकर उत्सुकता अपने चरम पर है.