पाकिस्तान की पॉपुलर इन्फ्लुएंसर प्यारी मरियम की अचानक मौत ने पूरे डिजिटल समुदाय को गहरे सदमे में डाल दिया है. 4 दिसंबर 2025 को उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते हालात इतने गंभीर हो गए कि डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. यह जानकारी उनके आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स के माध्यम से फैन्स तक पहुंची और समा टीवी ने भी इसकी पुष्टि की.
मरियम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पॉजिटिव लाइफस्टाइल, फैमिली कंटेंट और व्लॉग्स के लिए जानी जाती थीं. उनकी अचानक हुई मौत ने लाखों फॉलोअर्स को स्तब्ध कर दिया है.
मरियम के पति अहसान अली ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए फैन्स और बिरादरी से उनके लिए दुआ करने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह समय उनके परिवार के लिए बेहद कठिन है और उन्हें दया, माफी और ताकत की जरूरत है.
जानकारी के अनुसार, मरियम की तबीयत जुड़वां बच्चों को जन्म देने के कुछ समय बाद अचानक खराब होने लगी. उनकी स्थिति तेजी से बिगड़ती गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल टीम ने पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
मरियम ऑनलाइन फैमिली के साथ अपनी हर खुशी और संघर्ष साझा करती थीं. इसीलिए उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई और हजारों फैन्स ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. कई लोगों ने उनकी पुरानी पोस्ट्स पर कमेंट कर लिखा कि वे यकीन नहीं कर पा रहे कि इतनी खुशमिजाज और जीवन से भरपूर इंसान इतनी जल्दी विदा हो जाएगी. उनकी मौत ने एक बार फिर फैन्स को यह सोचने पर मजबूर किया कि सोशल मीडिया पर चमकती जिंदगी के पीछे कितनी नाज़ुक और अनदेखी चुनौतियां भी हो सकती हैं.
दुख की इस घड़ी में लोगों का सबसे बड़ा सवाल उनके नवजात जुड़वां बच्चों की स्थिति को लेकर था. परिवार ने एक छोटा सा अपडेट देते हुए बताया कि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और अस्पताल की निगरानी में हैं. डॉक्टर लगातार उनकी हेल्थ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परिवार ने लोगों से प्राइवेसी की अपील की और कहा कि वे इस कठिन समय में मीडिया और जनता के सहयोग की उम्मीद रखते हैं.