menu-icon
India Daily

आज बनेगा सम योग, इन 3 राशियों की किस्मत खाएगी पलटी, मेष और तुला को रहना होगा सावधान

आज 30 नवंबर 2025 का राशिफल कई राशियों के लिए शुभ समाचार लेकर आया है. सिंह, वृश्चिक और मकर राशि के लिए आज का दिन सम योग के कारण लाभदायक रहेगा. चंद्रमा और सूर्य की स्थिति कई राशियों को अनुकूल परिणाम दे सकती है. जानें किस राशि का दिन कैसा रहेगा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Aaj Ka Rashifal -India Daily
Courtesy: India Daily

आज का दिन ग्रहों की खास चाल के कारण बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. चंद्रमा मूल नक्षत्र से धनु और फिर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही बुध वक्री होकर तुला राशि में आएंगे. शुक्र और बुध की यह युति लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण कर रही है. इस योग का असर कई राशियों पर शुभ रूप से पड़ेगा और आर्थिक लाभ, पारिवारिक सुख, मान सम्मान में बढ़ोतरी जैसे शुभ परिणाम मिलेंगे.

मेष राशि

दिन की शुरुआत से ही मेष राशि के जातकों के लिए स्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण रह सकती हैं. परिवार या कार्य क्षेत्र में किसी अनियमितता के कारण कलह बढ़ सकता है. आप अपने पिछले कार्यों का निरीक्षण करना चाहेंगे लेकिन परिस्थितियां सहयोग नहीं करेंगी. लाभ के लिए आज जोखिम लेने में संकोच न करें. जिस काम में परेशानी दिख रही है वही आगे चलकर लाभ दे सकता है.

वृषभ राशि

आज आपका मन भोग विलास की ओर आकर्षित होगा. विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है इसलिए सावधानी रखें. अमर्यादित भाषा का प्रयोग नुकसान पहुंचा सकता है. कार्य क्षेत्र में धन लाभ होगा. जिस काम से उम्मीद नहीं होती वही लाभ दे सकता है. सहकर्मियों के प्रति व्यवहार नरम रखें.

मिथुन राशि

आज आपका मन क्रोध और तनाव से भरा रहेगा. दिनचर्या अव्यवस्थित रहेगी. कार्यस्थल पर लापरवाही आपको पीछे धकेल सकती है. परिस्थितियां तेजी से बदलेंगी. कुछ देर फायदा तो कुछ देर नुकसान. गलत मार्गदर्शन से हानि निश्चित है इसलिए निर्णय अपने मन से लें. दांपत्य जीवन शांत रहेगा. शाम को उत्तम भोजन का आनंद मिलेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक भावनात्मक असंतुलन महसूस करेंगे. संतान पक्ष से परेशानी मिल सकती है. कार्यस्थल पर आपकी क्षमता लोगों को पसंद आएगी लेकिन धन लाभ में देरी होगी. शत्रु बढ़ सकते हैं. शाम को मेहनत रंग लाएगी और धन लाभ होगा.

सिंह राशि

दोपहर तक का समय दौड़भाग में बीतेगा. उसके बाद का समय आपके लिए खुशखबरी लाएगा. लापरवाही के कारण कुछ लाभ चूक सकते हैं इसलिए सतर्क रहें.
काम के स्थान पर कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं.  शाम को किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.

कन्या राशि

अतीत की असफलताएं मन को दुखी कर सकती हैं. सुबह थोड़ा शांत समय रहेगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ उलझनें बढ़ेंगी. पेशेवर जीवन में किसी पुराने संपर्क से मदद मिलेगी. अधूरे काम पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी. धन धीरे धीरे आएगा इसलिए सतर्क रहें.

तुला राशि

सुबह काम में मन नहीं लगेगा. कार्यक्षेत्र में देरी होगी. किसी परिचित को आर्थिक मदद करनी पड़ सकती है. परिवार में सामान्य माहौल रहेगा लेकिन माता से विवाद हो सकता है. यात्रा योजना बन सकती है और खर्च भी बढ़ सकता है.

वृश्चिक राशि

आज स्वार्थ की भावना अधिक रहेगी. परिवार के सहयोग से काम बनेंगे लेकिन अनजाने में किसी को नुकसान पहुंच सकता है. भाग्य मजबूत रहेगा और धन लाभ होगा. सरकारी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है. किसी के विपरीत व्यवहार को अनदेखा करें.

धनु राशि

दोपहर तक व्यर्थ के कार्यों में समय खराब होगा. मध्याह्न के बाद वरिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से योजनाएं आगे बढ़ेंगी लेकिन धन की आमद कम रहेगी. अचानक किसी काम में कर्ज लेने की जरूरत पड़ सकती है. परिवारिक वातावरण सामान्य रहेगा.

मकर राशि

आज मकर राशि वालों को कल के मुकाबले सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपके कौशल की सराहना होगी. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे लेकिन सहकर्मी ईर्ष्या कर सकते हैं. कमाया धन तुरंत खर्च हो सकता है इसलिए बचत कठिन होगी. परिवार में आनंद रहेगा. यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.

कुंभ राशि

सुबह से दोपहर तक बाधाएं बनी रहेंगी. धन का प्रबंध करने पर भी नई दिक्कतें आएंगी. प्रतिस्पर्धी हावी रहेंगे जिससे लाभ कम होगा. आज नया निवेश न करें. दांपत्य जीवन में विवाद हो सकता है. यात्रा में सावधानी आवश्यक है.

मीन राशि 

आज सेहत में सुधार होगा लेकिन लापरवाही से बचें. पैतृक मामलों पर विवाद हो सकता है. व्यापार में दिए गए वादे पूरे न होने से तनाव बढ़ेगा. आर्थिक मदद जीवनसाथी से मिल सकती है. पेट और सर्दी की परेशानी हो सकती है.