शहनाज गिल ने खोला वजन कम करने का राज
फैंस का जीता दिल
'बिग बॉस 13' से घर-घर मशहूर हुईं शहनाज ने फैंस का खूब दिल जीता है.
'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में है.
खूब प्रमोशन कर रही एक्ट्रेस
वे इस फिल्म का खूब प्रमोशन भी कर रही हैं.
जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
इन सबके बीच शहनाज के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान किया है.
स्लिम ट्रिम फिगर को करती हैं फ्लॉन्ट
कभी मोटी दिखने वाली शहनाज आज स्लिम ट्रिम फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं.
फिटनेस के लिए नहीं करती डाइटिंग
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए डाइटिंग नहीं करतीं हैं.
नेचुरली खाने से घटाया वजन
शहनाज ने कहा कि उन्होंने सात्विक भोजन के जरिए नेचुरली अपना वजन कम किया.
खाने की मात्रा पर किया कंट्रोल
अभिनेत्री ने अपनी फिजिक को बनाए रखते हुए खाने की मात्रा पर कंट्रोल किया.
डाइट और एक्सरसाइज पर दिया ध्यान
वहीं उन्होंने बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज की अहमियत पर भी जोर दिया.