शहनाज गिल ने खोला वजन कम करने का राज
Antima Pal
2025/11/01 15:05:00 IST
फैंस का जीता दिल
'बिग बॉस 13' से घर-घर मशहूर हुईं शहनाज ने फैंस का खूब दिल जीता है.
Credit: instagram'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में
'बिग बॉस 13' फेम शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में है.
Credit: instagramखूब प्रमोशन कर रही एक्ट्रेस
वे इस फिल्म का खूब प्रमोशन भी कर रही हैं.
Credit: instagramजबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान
इन सबके बीच शहनाज के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने हर किसी को हैरान किया है.
Credit: instagramस्लिम ट्रिम फिगर को करती हैं फ्लॉन्ट
कभी मोटी दिखने वाली शहनाज आज स्लिम ट्रिम फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं.
Credit: instagramफिटनेस के लिए नहीं करती डाइटिंग
अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए डाइटिंग नहीं करतीं हैं.
Credit: instagramनेचुरली खाने से घटाया वजन
शहनाज ने कहा कि उन्होंने सात्विक भोजन के जरिए नेचुरली अपना वजन कम किया.
Credit: instagramखाने की मात्रा पर किया कंट्रोल
अभिनेत्री ने अपनी फिजिक को बनाए रखते हुए खाने की मात्रा पर कंट्रोल किया.
Credit: instagramडाइट और एक्सरसाइज पर दिया ध्यान
वहीं उन्होंने बैलेंस डाइट और एक्सरसाइज की अहमियत पर भी जोर दिया.
Credit: instagram