menu-icon
India Daily

अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग करने पर भड़के सलमान खान, तान्या मित्तल और नीलम गिरी को यूं लगाई फटकार

सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है. इस प्रोमो में दिख रहा है कि भाईजान तान्या मित्तल और नीलम गिरी को डांट रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: grab

'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड बेहद इमोशनल और धमाकेदार होने वाला है. मेजबान सलमान खान ने घरवालों तान्या मित्तल और नीलम गिरी को अशनूर कौर के खिलाफ बॉडी शेमिंग करने पर कड़ी फटकार लगाई. नया प्रोमो देखकर फैंस हैरान और भावुक हो गए हैं. अशनूर कौर रो पड़ीं, जबकि सलमान ने दोनों को उनकी गलतियों का आईना दिखाया.

इस हफ्ते घर के अंदर एक विवाद हुआ था. तान्या और नीलम ने अशनूर कौर की लुक्स और बॉडी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए. सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो गई, जिसमें दोनों अशनूर कौर को लेकर चुगली करती नजर आईं. फैंस ने इसे बॉडी शेमिंग बताया और गुस्सा जताया. 

अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग करने पर भड़के सलमान खान

अब वीकेंड का वार में सलमान ने इस मुद्दे को उठाया और दोनों को सबक सिखाया. प्रोमो में सलमान सीधे तान्या और नीलम से पूछते हैं, 'तान्या और नीलम, आप बताइए अशनूर कौर को लेकर आपकी क्या राय है?' नीलम कहती हैं, अच्छी लग रही है.' तान्या जोड़ती हैं, 'बिलकुल प्रिंसेस जैसी लग रही है.' लेकिन सलमान उन्हें बीच में रोकते हैं और पुरानी बातें याद दिलाते हैं. वे गुस्से में कहते हैं, 'अच्छा नीलम, आपको अपनी चुगली पर बहुत गर्व है? अब क्यों नहीं बोल रही हो? तान्या, तुमने कहा हाथी जैसी, डायनासोर, मोटी, फुग्गे जैसी शक्ल वाली. ये हक किसने दिया आपको ये सब बोलने का?'

सलमान की ये डांट सुनकर अशनूर कौर भावुक हो जाती हैं. वे रोते हुए कहती हैं, 'शेम ऑन यू, तान्या', अशनूर की आंखों में आंसू देखकर दर्शक भी इमोशनल हो गए. सलमान हमेशा की तरह बेबाक अंदाज में दोनों को समझाते हैं कि किसी की बॉडी या लुक्स पर कमेंट करना गलत है. वे कहते हैं कि घर में रहते हुए एक-दूसरे का सम्मान करना जरूरी है.

'बिग बॉस 19' इस सीजन में कई विवादों से भरा हुआ है. अशनूर कौर टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं और वह अपनी क्यूटनेस के लिए जानी जाती हैं. प्रोमो से लगता है कि वीकेंड का वार फुल ऑन ड्रामा और इमोशंस से भरा होगा.