menu-icon
India Daily

शो से बाहर आते ही पौलमी दास ने घरवालों पर निकाली अपनी भड़ास, कहा- थोड़ा एक्सपोज करना तो बनता है

बिग बॉस ओटीटी 3'( Bigg Boss OTT 3) के तीन कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके हैं. इसमें पहला नाम बॉक्सर नीरज गोयत का है. वहीं दूसरा नाम पायल मलिक का है जो कि वीकेंड के वार में शो से बाहर हुईं. वहीं अब तीसरा नाम पौलमी दास का है जिनको शो से बाहर निकालना गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
POULAMI
Courtesy: Social Media

बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में अब तक दो लोगों की विदाई हो चुकी है जिसमें पहला नाम नीरज गोयत और दूसरा यूट्यूबर पायल मलिक का नाम है लेकिन अब बिग बॉस ने एक और कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, शो से पौलमी दास का पत्ता कट चुका है. अब शो से बाहर आने के बाद पौलमी ने शो के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.

पौलमी दास ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हाहाहा, सिर्फ इसलिए कि मैंने अपने ऊपर की गई महिला विरोधी टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठाई, उन्होंने मेरे लिए दरवाजा खोल दिया. वे अपने शो में मजबूत राय रखने वाली लड़की नहीं चाहते, इसके बजाय वे चाहते हैं कि अनपढ़ लोग उन्हें और ज्यादा शर्मनाक कंटेंट दें.'

पौलमी दास हुईं बाहर

पौलमी ने इसको लिखते हुए अपने एग्जिट होने का वीडियो भी शेयर किया है. आपको बता दें कि पौलमी और शिवानी की लड़ाई हुई जिसके बाद लव कटारिया के कहने पर पौलमी को शो से निकाला गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी पौलमी ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब बाहर आ ही गई हूं तो थोड़ा एक्सपोज करना तो बनता है. शिवानी कुमारी और पौलमी के बीच एक बहुत गंदी बहस हुई थी जिसमें शिवानी ने पौलमी को तुम जैसी लड़की कह दिया था.

अब पौलमी के शो से बाहर आने के बाद जहां कुछ लोग  उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ ने काफी भला-बुरा कह रहे हैं. कुछ ने पौलमी के बाहर आने को बेस्ट डिसिजन बताया तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि बिग बॉस ने ये बिल्कुल सही नहीं किया.