बिग बॉस ओटीटी 3' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो में अब तक दो लोगों की विदाई हो चुकी है जिसमें पहला नाम नीरज गोयत और दूसरा यूट्यूबर पायल मलिक का नाम है लेकिन अब बिग बॉस ने एक और कंटेस्टेंट को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दरअसल, शो से पौलमी दास का पत्ता कट चुका है. अब शो से बाहर आने के बाद पौलमी ने शो के लिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
पौलमी दास ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'हाहाहा, सिर्फ इसलिए कि मैंने अपने ऊपर की गई महिला विरोधी टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठाई, उन्होंने मेरे लिए दरवाजा खोल दिया. वे अपने शो में मजबूत राय रखने वाली लड़की नहीं चाहते, इसके बजाय वे चाहते हैं कि अनपढ़ लोग उन्हें और ज्यादा शर्मनाक कंटेंट दें.'
पौलमी ने इसको लिखते हुए अपने एग्जिट होने का वीडियो भी शेयर किया है. आपको बता दें कि पौलमी और शिवानी की लड़ाई हुई जिसके बाद लव कटारिया के कहने पर पौलमी को शो से निकाला गया. आपको बता दें कि इससे पहले भी पौलमी ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि अब बाहर आ ही गई हूं तो थोड़ा एक्सपोज करना तो बनता है. शिवानी कुमारी और पौलमी के बीच एक बहुत गंदी बहस हुई थी जिसमें शिवानी ने पौलमी को तुम जैसी लड़की कह दिया था.
अब पौलमी के शो से बाहर आने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं वहीं कुछ ने काफी भला-बुरा कह रहे हैं. कुछ ने पौलमी के बाहर आने को बेस्ट डिसिजन बताया तो वहीं कुछ कह रहे हैं कि बिग बॉस ने ये बिल्कुल सही नहीं किया.