menu-icon
India Daily

आज से नहीं शुरू किए ये काम तो ऑनलाइन मौजूद हर जानकारी होगी हैकर्स के चंगुल में

Online Privacy Tips: ऑनलाइन जानकारी को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी है. अगर ऐसा न किया जाए तो आपकी डिटेल्स हैकर्स के हाथ लग सकती हैं और फिर उनका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आप अपनी डिवाइस और ऑनलाइन मौजूद जानकारी को सुरक्षित रख पाएंगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Online Privacy Tips
Courtesy: Canva

Online Privacy Tips: आज के समय में हमारी ज्यादातर डिटेल्स ऑन मौजूद होती हैं. चाहें हमारे सोशल मीडिया अकाउंट हों या फिर क्लाउड पर मौजूद हमारा डाटा. इन्हें सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी हो गया है. क्योंकि हर ऑनलाइन डाटा या अकाउंट पर हैकर्स की नजर बनी रहती है. यह सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है कि आपके अकाउंट का पासवर्ड मजबूत हो. साथ ही कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना होगा. 

हैकिंग के इतने खतरों के बीच ऑनलाइन प्राइवेसी को सिक्योर रखना बेहद जरूरी हो गया है. यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनके जरिए आप अपने ऑनलाइन डाटा को सुरक्षित रख सकते हैं. इससे हैकर्स आपके अकाउंट या डाटा तक नहीं पहुंच पाएंगे और आपकी प्राइवेसी बनी रहेगी. 

ऑनलाइन प्राइवेसी है जरूरी:

  • आपको सबसे पहले तो पासवर्ड को मजबूत रखना है. इसमें कैप्टिल लैटर, स्मॉल लैटर, नंबर्स और स्पेशल कैरेक्टर होना जरूरी है. इसे यूनीक रखें और अपने नाम या बर्थ डेट पर सेट न करें. 

  • हमेशा टू स्टेप वेरिफिकेशन ऑन रखना चाहिए. इससे ऑनलाइन सिक्योरिटी में एक एक्स्ट्रा लेयर जुड़ जाती है. यह आपके फोन पर भेजा गया कोड हो सकता है या Google वेरिफिकेशन भी हो सकता है. 

  • फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट डेट रखें. इससे फोन में हैकिंग का खतरा कम हो जाता है. साथ ही सभी ऐप्स और ब्राउजर के लिए एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर भी इस्तेमाल करें. 

  • VPN यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करें. यह आपके इंटरनेट कनेक्शन को एन्क्रिप्ट करता है, जिससे हैकर्स के लिए आपके डाटा को इंटरसेप्ट करना मुश्किल हो जाता है. यह आपके IP एड्रेस को भी छुपाता है. 

  • सोशल मीडिया एक्सपोजर को लिमिट करना जरूरी है. ज्यादा जानकारी ऑनलाइन शेयर करने से यूजर्स को आपके बारे में ज्यादा जानकारी रहती है और वो आराम से आपके अकाउंट को हैक भी कर सकते हैं. 

  • प्राइवेसी सेटिंग को कस्टमाइज करें. यह चेक करें कि आपकी डिटेल्स कौन देख सकता है. इसे या तो ओनली मी या फिर माई फ्रेंड्स पर सेट करना चाहिए. 

  • फोन या डिवाइस में हमेशा फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक लगाएं. इससे अगर कोई आपका पासवर्ड हैक कर भी लेता है तो इसे हैक नहीं कर पाएगा.