Pakistani TikToker Imsha Rehman: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर इम्शा रहमान ने अपने निजी वीडियो के लीक होने के बाद सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. इम्शा ने अपने टिकटॉक और इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिए हैं. क्योंकि वीडियो के वायरल होने के बाद से वह लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई थी. इम्शा से पहले एक और पाकिस्तानी टिकटॉकर, मिनाहिल मलिक को भी अपने कथित निजी वीडियो के चलते विवादों का सामना करना पड़ा था.
लोगों का मानना है कि इम्शा ने जानबूझकर इस तरह के वीडियो लीक कराए हैं ताकि वे सोशल मीडिया पर ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर सकें. कई यूजर्स ने इस पर सवाल उठाया हैं कि क्या सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने के लिए किसी भी हद तक जाना उचित है? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वायरल वीडियो में इम्शा एक दोस्त के साथ अजीब स्थिति में नजर आ रही हैं, हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो सबसे पहले किसने लीक किया था.
इम्शा ने ट्रोलर्स के बीच इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने अकाउंट्स बंद कर दिए. इसके बाद उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक माफीनामा साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं हाल ही में वायरल हुए वीडियो के लिए अपने सभी फैन से ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था, और मुझे किसी भी तरह की निराशा के लिए खेद है. मैं इस समय आपकी समझदारी और समर्थन की सराहना करती हूं.'
इससे पहले मिनाहिल मलिक भी ऐसे ही विवाद में फंस चुकी हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर मिशी खान ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पब्लिसिटी के लिए अपना खुद का वीडियो लीक कराया है. मिशी ने यहां तक कहा कि मिनाहिल ने यह कदम उठाने में बॉलीवुड फिल्म 'हीरोइन' से प्रेरणा ली है. हालांकि, मिनाहिल ने बाद में साफ दिया कि यह वीडियो फर्जी है और इसके चलते उन्होंने भी सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया था.