menu-icon
India Daily

Swiggy की लिस्टिंग देख निवेशक हुए हैरान, लोगों को मिला बेहतर रिटर्न

Swiggy Share Price: Swiggy के शेयर 13 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.69% के प्रीमियम के साथ 420 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर लिस्ट हुए, जबकि IPO मूल्य 390 रुपये था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर 412 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो 5.6% ज्यादा था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Swiggy Share Price
Courtesy: Swiggy

Swiggy Share Price: Swiggy के शेयर 13 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 7.69% के प्रीमियम पर लिस्टेड किए गए हैं. Swiggy के शेयर NSE पर Rs 420 प्रति शेयर की कीमत पर खुले, जबकि IPO की कीमत 390 रुपये थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर Swiggy के शेयर 412 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए, जो IPO कीमत से 5.6% ज्यादा था.

बाजार की मंदी के बावजूद Swiggy के शेयरों ने स्टॉक एक्सचेंजों पर मजबूत शुरुआत की. पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फ्लैट था, लेकिन फिर भी शेयर ने अच्छी शुरुआत की, जिससे मार्केट एक्सपर्ट्स काफी आर्श्चयचकित हुए. हालांकि, लिस्टिंग के बाद Swiggy के शेयरों में गिरावट आई और शेयर लगभग 5% गिरकर 400.45 रुपये पर ट्रेड करने लगे. यह लगभग 10:20 बजे NSE पर 4.65% की गिरावट थी. 

Swiggy भारत के तेजी से बढ़ते ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स सेक्टर में काम कर रही है, जो लगातार बढ़ रही है. ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट 2018 में 112 बिलियन था, जो 2023 में 640 बिलियन तक पहुंच गया है. इसे 2028 तक 1,400-1,700 बिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो बढ़ती इनकम, अर्बनाइजेशन और बदलती लाइफस्टाइल से प्रेरित है. 

Swiggy, जो ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स में एक प्रमुख कंपनी है, इन बदलावों से लाभ उठाने के लिए काफी अच्छी स्थिति में है. खासकर छोटे शहरों में, जहां आरामदायक सर्विसेज की मांग लगातार बढ़ रही है. कंपनी अब अपनी इंस्टामार्ट सर्विस को और तेजी से बढ़ाने पर विचार कर रही है. 

भारत के फूड डिलीवरी मार्केट में Swiggy और Zomato जैसी बड़ी कंपनियां अब सिर्फ खाना डिलीवर करने तक सीमित नहीं रह गई हैं. ये कंपनियां अब नए क्षेत्रों में भी कदम रख रही हैं और प्रतिस्पर्धा बढ़ा रही हैं. Swiggy ने हाल ही में एक नई सर्विस Yello लॉन्च करने की योजना बनाई है, जो एक सर्विसेस मार्केटप्लेस होगी. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स वकील, डॉक्टर, फिटनेस ट्रेनर और ज्योतिषियों जैसे विभिन्न प्रोफेशनल्स से जुड़ सकते हैं. यह कदम Swiggy को न केवल फूड डिलीवरी से परे विस्तार करने का मौका देगा, बल्कि यह यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर विविध सेवाएं प्रदान करने का अवसर भी देगा.