Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 की वोटिंग के लिए महज 1 हफ्ता बचा हुआ है. जहां सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने चुनाव प्रचार- प्रसार में लगी हुई हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के सामान की जांच को लेकर एक राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया था. जिसके अगले ही दिन, बीजेपी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सामान जांच का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और ठाकरे पर तंज कसते हुए बयान दिया.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी ने बिना ठाकरे का नाम लिए कहा, "कुछ नेताओं को दिखावा करने की आदत होती है. बीजेपी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने सामान की जांच को लेकर कोई विवाद नहीं उठाया. साथ ही बीजेपी ने यह भी साफ किया कि फडणवीस के बैग यवतमाल (7 नवंबर) और कोल्हापुर (5 नवंबर) में चेक किए गए, लेकिन उन्होंने इस पर कोई बवाल नहीं किया. इस बीच, बीजेपी ने विपक्षी गठबंधन के "संविधान बचाओ" नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को सिर्फ दिखाना काफी नहीं है, बल्कि उसे कड़ाई से लागू भी किया जाना चाहिए.
जाऊ द्या, काही नेत्यांना तमाशा करण्याची सवयच असते!
— भाजपा महाराष्ट्र (@BJP4Maharashtra) November 13, 2024
हा व्हीडिओ पहा, 7 नोव्हेंबरला यवतमाळ जिल्ह्यात आमचे नेते मा. देवेंद्रजी फडणवीस यांच्या बॅगची तपासणी झाली. पण, त्यांनी ना कोणता व्हीडिओ काढला, ना कोणती आगपाखड केली. तत्पूर्वी, 5 नोव्हेंबर रोजी कोल्हापूर विमानतळावर सुद्धा मा.… pic.twitter.com/ebkuigJE2E
"क्या फडणवीस, मोदी या शाह के बैग की भी जांच हुई थी?"
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उद्धव ठाकरे यवतमाल में अपनी सामान जांच के दौरान सुरक्षा अधिकारी से सवाल करते नजर आ रहे हैं. मैं तुम्हें रोकने वाला नहीं हूं. तुम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हो, और मैं अपनी. जो चाहे, जांचो. लेकिन क्या तुमने देवेंद्र फडणवीस, नरेंद्र मोदी, या अमित शाह के बैग की भी जांच की?" ठाकरे इस वीडियो में कहते हुए सुनाई देते हैं.
वीडियो में जब अधिकारी यह कहते हैं कि बीजेपी नेता अभी इस इलाके में चुनाव प्रचार नहीं कर रहे हैं, तो ठाकरे उनसे कहते हैं कि जब वे इस इलाके में आएं, तो उनके बैग की भी जांच करें और वीडियो भेजें.
संजय राउत ने किया निष्पक्ष जांच का समर्थन
इस मामले में ठाकरे के करीबी सहयोगी और राजसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि उन्हें जांचों से कोई समस्या नहीं है, बशर्ते वे "निष्पक्ष" तरीके से की जाएं। राउत ने आरोप लगाया कि जहां एकनाथ शिंदे, अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पहले ही 25 करोड़ रुपये पहुंच चुके हैं.
शिंदे गुट का पलटवार
शिंदे गुट के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने पलटवार करते हुए कहा कि संजय राउत को "बेवजह के आरोप लगाने की आदत" है. यह भी बताया कि जब एकनाथ शिंदे नासिक में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तो उनके बैग की भी जांच हुई थी. हेगड़े ने कहा, "शिंदे जी ने कोई हंगामा नहीं किया, जैसा कि उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट ने किया.