menu-icon
India Daily

Actor Accused Pooja Bhatt: फिल्म 'धोखा' के सेट पर पूजा भट्ट ने किया बेज्जत, डिप्रेशन का शिकार हुआ ये मुस्लिम एक्टर, किया खुलासा

Actor Accused Pooja Bhatt: बॉलीवुड एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम, जिन्होंने 2007 की फिल्म धोखा से डेब्यू किया था, ने फिल्म की डायरेक्टर पूजा भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस अनुभव को उन्होंने 'नर्क से गुजरने' जैसा बताया. मुजम्मिल ने बताया कि धोखा की शूटिंग के दौरान पूजा भट्ट का रवैया सितारों के लिए कठोर और अपमानजनक था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Muzammil Ibrahim Accused Pooja Bhatt
Courtesy: Social Media

Actor Accused Pooja Bhatt: बॉलीवुड एक्टर और मॉडल मुजम्मिल इब्राहिम, जिन्होंने 2007 की फिल्म धोखा से डेब्यू किया था, ने फिल्म की डायरेक्टर पूजा भट्ट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में उन्होंने खुलासा किया कि पूजा भट्ट का व्यवहार उनके लिए 'बेहद अपमानजनक' था, जिसके कारण वह डिप्रेशन और बुरे सपनों का शिकार हो गए. इस अनुभव को उन्होंने 'नर्क से गुजरने' जैसा बताया.  

मुजम्मिल ने बताया कि धोखा की शूटिंग के दौरान पूजा भट्ट का रवैया सितारों के लिए कठोर और अपमानजनक था. उन्होंने कहा, 'महेश भट्ट मुझे बहुत पसंद करते थे, लेकिन पूजा ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा. मैं उनके लिए सम्मानजनक था, पर उनका स्वभाव बेहद अपमानजनक था. मैं नर्क से गुजरा. मैंने बहुत कुछ सहा, और उस समय मैं बहुत छोटा था. मैं डिप्रेशन में चला गया, मुझे बुरे सपने आते थे. हर सुबह मैं अल्लाह से प्रार्थना करता था कि वह मुझे इससे बचाए.'  

मुजम्मिल इब्राहिम का चौंकाने वाला खुलासा

इसके साथ ही एक्टर ने आगे दावा किया कि महेश भट्ट को सेट पर तनाव की जानकारी थी, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर सके. मुजम्मिल ने कहा, 'महेश सर पूजा से कहते थे कि मेरे साथ ऐसा व्यवहार न करें, लेकिन वह तब ऐसा करती थीं, जब वह आसपास नहीं होते थे. क्रू और मुकेश भट्ट ने भी मुझे पूजा के गुस्से की कहानियां सुनाईं,' .  

भट्ट कैंप के साथ काम करने से डर

मुजम्मिल ने बताया कि इस अनुभव ने उन्हें भट्ट कैंप के साथ दोबारा काम करने से डरा दिया था. महेश भट्ट उन्हें राज 2 में कास्ट करना चाहते थे, और सोनी राजदान ने भी अपनी फिल्मों में ऑफर दिया, लेकिन मुजम्मिल ने सभी प्रस्ताव ठुकरा दिए. उन्होंने कहा, 'मैं भट्ट कैंप के साथ काम करने से डरता था.' 

इसके अलावा, पूजा ने कथित तौर पर मीडिया में उनके बारे में गैर-पेशेवर होने की बातें कही थीं. मुजम्मिल ने जवाब न देने का फैसला किया, क्योंकि उन्हें इंडस्ट्री में बहिष्कार का डर था.