menu-icon
India Daily

पावर स्टार' पवन सिंह से मिलने पहुंची पत्नी ज्योति, खूब हुआ रोना-धोना, वीडियो में देखें हाईवोल्टेज ड्रामा

दरअसल, आज जब ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं, ज्योति सिंह को लेने के लिए पुलिस पहुंच गई. ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आई.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Pawan Singh and Jyoti Singh
Courtesy: Grok AI

पवन सिंह और उनकी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्तों में जारी तल्खियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. समय-समय पर दोनों को लेकर खबर सामने आती रहती है. दोनों का तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. वही रिश्तों में जारी उहापोह के बीच आज भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह लखनऊ स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंची. पत्नी के आवास पर पहुंचते ही पवन सिंह ने पुलिस बुला ली. वही इन तमाम घटनाक्रम के बीच ज्योति सिंह फुट-फुट कर रोती हुई नज़र आई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

दरअसल, आज जब ज्योति सिंह पवन सिंह से मिलने लखनऊ स्थित उनके घर पहुंचीं, ज्योति सिंह को लेने के लिए पुलिस पहुंच गई. ज्योति सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आई. वीडियो में ज्योति कहती नज़र आई कि नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर. पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है. और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं. आप लोग जनता है, आप ही बताईए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा ?

इंस्टाग्राम पोस्ट में पति पवन सिंह से मिलने की कही थी बात 

दरअसल, बीते दिनों ज्योति सिंह ने पवन सिंह से उनके आवास पर पहुंचकर मिल-बैठकर बात करने और रिश्तों को लेकर चर्चा करने की बात कही थी. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि प्रिय पतिदेव श्री पवन सिंह जी, मैं कल आपसे एवं आपके परिवार से मिलने आपके निवास स्थान लखनऊ में आ रही हूं... मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप मुझसे जरूर मिलेंगे. अगर आप कहीं और भी होंगे तो मैं आपका इंतजार करूंगी या फिर आप जहां भी बुलाएंगे मैं वहां आ जाऊंगी..." ज्योति ने पोस्ट के कैप्शन में एक्टर पर फोन न उठाने और रिश्ते में पहल नहीं करने का आरोप भी लगाया था. 

लोकसभा चुनाव के समय दोनों से साथ-साथ किया था चुनाव प्रचार 

गौरतलब है कि बीते लोकसभा चुनाव में भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा सीट से किस्मत आज़माई थी, हालांकि चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान वो अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चुनाव प्रचार करते नज़र आए थे और ज्योति सिंह ने लोगों से पवन सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी. उस समय दोनों को साथ में देखकर समर्थकों ने दोनों के बीच सुलह होने की उम्मीद भी जताई थी, लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बाद से ही दोनों में फिर से मनमुटाव देखने को मिल रहा है.