Singer Paramjit Kaur: सिर्फ 19 साल की उम्र में, मोगा की परमजीत कौर उर्फ परम अपने गाने 'दैट गर्ल' से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक नई सनसनी बन गई हैं. इस गाने को रिलीज होने के एक हफ्ते के अंदर ही 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
उनके इस नए गाने को लगातार पॉपुलैरिटी मिल रही है और कई लोग उनकी सिंगिग स्टाइल की तुलना दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला से कर रहे हैं, जिनकी 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कई लोग उन्हें 'लेडी मूसेवाला' कह रहे हैं. इस गाने का निर्माण ब्रिटेन स्थित संगीत निर्माता मन्नी संधू ने किया है, जो इसके लिए खास तौर पर भारत आए थे.
मन्नी संधू ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए याद किया कि यह गाना कैसे रिकॉर्ड किया गया था. उन्होंने कहा, 'सबसे अजीब बात यह है कि हमने इस गाने को किसी महंगे स्टूडियो में रिकॉर्ड नहीं किया. इसमें कोई ध्वनिक ट्रीटमेंट नहीं था. यह एक सामान्य एयरबीएनबी था. आप बाहर कारों और लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन सकते थे, लेकिन आवाज बहुत साफ आ रही थी.'
उन्होंने आगे कहा, 'दस मिनट के अंदर ही, हमें गाने का माहौल मिल गया. इसलिए मैं गाने के बोल अपने स्टूडियो ले गया, सारे अंतिम रूप दिए और गाना लगभग तैयार हो गया. म्यूजिक वीडियो के लिए, हमने अपने अच्छे दोस्तों ट्रू मेकर्स से संपर्क किया. हमने उन्हें वीडियो के लिए अपना विजन बताया और उन्होंने इस आइडिया को अपनाया और इसे पूरी तरह से कमाल कर दिया. इसे बहुत प्यार मिल रहा है.'
परम पंजाब के मोगा जिले के दुनेके गांव की रहने वाली हैं. उनकी मां घरों में काम करती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूर हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पिछले वीडियो में से एक में, गायिका ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने दोस्तों को ऐसा करते देखकर गाने बनाने का फैसला किया. बता दें, परम मोगा के डीएम कॉलेज में पढ़ रही हैं.