कौन है बॉर्डर 2 का सबसे महंगा एक्टर? जानें किसने वसूली कितनी फीस


Babli Rautela
2026/01/01 12:38:47 IST

सनी देओल

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल ने लीड रोल के लिए करीब 50 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है. उनकी वापसी फैंस को उत्साहित कर रही है.

Credit: Pinterest

दिलजीत दोसांझ

    पॉपुलर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ कथित तौर पर 4 से 5 करोड़ रुपये लेकर फिल्म का हिस्सा बने. उनका रोल भी खासा अहम है.

Credit: Pinterest

फीमेल कास्ट का योगदान

    मोना सिंह सपोर्टिंग रोल में हैं. रिपोर्ट्स में उनकी फीस 1 से 2 करोड़ के बीच बताई जा रही है.

Credit: Pinterest

सोनम बाजवा

    सोनम बाजवा सपोर्टिंग रोल में हैं. रिपोर्ट्स में उनकी फीस 1 से 2 करोड़ के बीच बताई जा रही है.

Credit: Pinterest

वरुण धवन की दमदार कमाई

    वरुण धवन ने महत्वपूर्ण किरदार के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. उनकी एंट्री फिल्म को युवा अपील देगी.

Credit: Pinterest

अहान शेट्टी की फीस

    न्यूकमर अहान शेट्टी की फीस का खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन उनकी मौजूदगी फिल्म को नई ऊर्जा प्रदान करेगी.

Credit: Pinterest
More Stories