2026 में टूटेंगे बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड! होगी सीक्वल की बरसात


Babli Rautela
2026/01/01 12:21:24 IST

दृश्यम 3

    अजय देवगन की दृश्यम 3 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर आएगी. फ्रेंचाइजी का यह अंतिम चैप्टर थ्रिलर प्रेमियों के लिए यादगार रहेगा.

Credit: Social Media

जेलर 2

    सुपरस्टार रजनीकांत जेलर 2 में 12 जून को 'टाइगर' बनकर तहलका मचाएंगे. नेलसन दिलीपकुमार की यह फिल्म साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी रिलीज होगी.

Credit: Social Media

मरदानी 3

    रानी मुखर्जी होली के मौके पर मरदानी 3 लेकर 27 फरवरी को धमाल मचाएंगी. शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में रानी का यह डार्क और ब्रूटल अवतार फैंस को रोमांचित करेगा.

Credit: Social Media

बॉर्डर 2

    सनी देओल की बॉर्डर 2 23 जनवरी को रिलीज होकर गणतंत्र दिवस को और खास बनाएगी.1971 की लॉन्गेवाला लड़ाई पर आधारित यह फिल्म वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ देशभक्ति का जोश जगाएगी.

Credit: Social Media

वध 2

    संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की जोड़ी वध 2 में 6 फरवरी को वापस आएगी. नैतिकता और रिश्तों की गहराई छूने वाली यह स्पिरिचुअल सीक्वल दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी.

Credit: Social Media

धुरंधर 2

    रणवीर सिंह की धुरंधर 2 19 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. पहले पार्ट की सफलता के बाद यह सीक्वल रहस्य और एक्शन से भरपूर होगा.

Credit: Social Media

सीक्वल्स का नया रिकॉर्ड

    2026 में ये बड़े सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर नई ऊंचाइयां छू सकते हैं. दर्शकों का फ्रेंचाइजी प्रेम साफ दिख रहा है.

Credit: Social Media
More Stories