menu-icon
India Daily

Parineeti Chopra Baby Boy: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

Parineeti Chopra Baby Boy: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के घर एक नया मेहमान आ गया है. जी हां एक्ट्रेस ने अपने पहले बच्चे, एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करते ही फैंस की बधाईयों का सैलाब आ गया. परिणीति की दिल्ली के अस्पताल में डिलीवरी हुई, जहां राघव उनके साथ थे.

antima
Edited By: Antima Pal
Parineeti Chopra Baby Boy: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के घर में आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म
Courtesy: social media

Parineeti Chopra Baby Boy: छोटी दीवाली 2025 की खुशियों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के घर एक नया मेहमान आ गया है. परिणीति चोपड़ा ने अपने पहले बच्चे, एक प्यारे बेटे को जन्म दिया है. यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर करते ही फैंस की बधाईयों का सैलाब आ गया. परिणीति की दिल्ली के अस्पताल में डिलीवरी हुई, जहां राघव उनके साथ थे. यह पल चोपड़ा-चड्ढा परिवार के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं, क्योंकि त्योहार की रोशनी के साथ घर में नई जिंदगी की चमक आ गई.

कपल ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया, जिसमें एक क्रिब की फोटो है. कैप्शन में लिखा, 'वो आखिरकार आ गया!... हमारा बेबी बॉय... और हम सच में पुरानी जिंदगी को याद ही नहीं कर पा रहे. बाहें भरी हुईं, दिल और भी भरा हुआ. पहले हमारे पास एक-दूसरे का साथ था, अब हमारे पास सब कुछ है... आभार के साथ, परिणीति और राघव.' पोस्ट में सेलाडॉन कलर की स्ट्राइप्स वाली क्रिएटिव डिजाइन ने फैंस का दिल जीत लिया. यह अनाउंसमेंट छोटी दीवाली के शुभ मुहूर्त पर हुआ, जो परिवार के लिए दुगुनी खुशी लेकर आया है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Chadha (@raghavchadha88)

परिणीति की डिलीवरी से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली शिफ्ट होने की खबरें थीं. प्रेग्नेंसी का ऐलान अगस्त 2025 में किया गया था. एक प्यारे पोस्ट में केक की फोटो शेयर की, जहां '1+1=3' लिखा था और नीचे दो छोटे गोल्डन फुटप्रिंट्स. वीडियो में दोनों पार्क में हाथ पकड़े घूमते दिखे. कैप्शन था, 'हमारा छोटा यूनिवर्स... रास्ते में...असीम आशीर्वाद से.' यह पोस्ट वायरल हो गया था.

लंदन में हुई थी दोनों की पहली मुलाकात

परिणीति और राघव की लव स्टोरी किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं. दोनों की मुलाकात लंदन में हुई, जहां म्यूचुअल फ्रेंड्स ने इंट्रोड्यूस किया. बातें बढ़ीं और इमोशनल बॉन्ड इतना मजबूत हो गया कि शादी का फैसला हो गया. 13 मई 2023 को दिल्ली में सादे समारोह में इंगेजमेंट हुई, जिसमें AAP के नेता शामिल हुए. फिर 24 सितंबर 2023 को उदयपुर के लीला पैलेस में ग्रैंड वेडिंग. शादी प्राइवेट रखी गई, लेकिन फोटोज लीक हो गईं. परिणीति ने कहा था, 'राघव मेरी ताकत हैं.' करवा चौथ पर भी उन्होंने रोमांटिक पोस्ट शेयर किया था.