menu-icon
India Daily

Bollywood Films 2025: 'छावा' से 'महावतार नरसिंह' तक, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल, ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में

Bollywood Films: 2025 का बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस अब तक धमाकेदार रहा है. साल की शुरुआत से ही ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों के दिल जीत लिए और कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए. 'छावा' जैसी हिस्टोरिकल ड्रामा से लेकर 'सितारे जमीन पर' जैसी इमोशनल स्टोरी तक, इन फिल्मों ने न सिर्फ एंटरटेन किया, बल्कि इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.

antima
Edited By: Antima Pal
Bollywood Films 2025: 'छावा' से 'महावतार नरसिंह' तक, बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया धमाल, ये है 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्में
Courtesy: social media

Bollywood Films: 2025 का बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस अब तक धमाकेदार रहा है. साल की शुरुआत से ही ऐसी फिल्में रिलीज हुईं, जिन्होंने दर्शकों के दिल जीत लिए और कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए. 'छावा' जैसी हिस्टोरिकल ड्रामा से लेकर 'सितारे जमीन पर' जैसी इमोशनल स्टोरी तक, इन फिल्मों ने न सिर्फ एंटरटेन किया, बल्कि इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आज हम बात करेंगे उन 9 सुपरहिट फिल्मों की, जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई की. आइए जानते हैं इनकी लिस्ट और कमाई...

छावा: विक्की कौशल की यह हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई. छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर बनी इस मूवी ने दर्शकों को भावुक कर दिया. रिलीज के पहले ही हफ्ते में 225 करोड़ कमाए और कुल 615.39 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ टॉप पर काबिज. बजट 130 करोड़ था और यह 373% प्रॉफिट के साथ ब्लॉकबस्टर रही.

सैयारा: मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा ने डेब्यू स्टार्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को स्टार बना दिया. लव स्टोरी ने युवाओं को दीवाना कर दिया. 22 करोड़ ओपनिंग से शुरू होकर कुल 329.25 करोड़ नेट कलेक्शन बजट सिर्फ 45 करोड़ था और 640% रिटर्न के साथ यह साल की सरप्राइज हिट बनी. वर्ल्डवाइड 570 करोड़ तक पहुंची.

महावतार नरसिंह: आश्विन कुमार की एनिमेटेड माइथोलॉजिकल फिल्म ने बच्चों और फैमिलीज को थिएटर्स में खींचा. भगवान नरसिंह की कहानी पर बनी इस मूवी ने हिंदी और साउथ वर्जन में धमाल मचाया. कुल 250.50 करोड़ नेट कलेक्शन, बजट 40 करोड़ पर 7 गुना प्रॉफिट. वर्ल्डवाइड 326 करोड़ कमाई के साथ एनिमेशन का नया रिकॉर्ड बनाया.

वॉर 2: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की एक्शन थ्रिलर ने इंडिपेंडेंस डे पर धमाल मचाया. स्पाई यूनिवर्स का यह पार्ट ओपनिंग में 29 करोड़ कमा चुका था. कुल 185.13 करोड़ नेट, लेकिन 400 करोड़ बजट पर फ्लॉप रही. फिर भी वर्ल्डवाइड 303 करोड़ के साथ चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली बनी. एक्शन सीक्वेंस ने फैंस को रोमांचित किया.

हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी ने फैमिली एंटरटेनमेंट का झंडा बुलंद किया. डबल क्लाइमैक्स ट्विस्ट के साथ रिलीज हुई यह फिल्म 24 करोड़ ओपनिंग पर रुकी. कुल 198.41 करोड़ नेट कलेक्शन, बजट 225 करोड़ पर लॉस हुई. वर्ल्डवाइड 304 करोड़ और फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा कमाने वाली बनी.

रेड 2: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर ने करप्शन की कहानी पर फिर से छाप छोड़ी. पहले पार्ट की सक्सेस को दोहराते हुए 19.71 करोड़ ओपनिंग. कुल 178.08 करोड़ नेट, बजट 100 करोड़ पर हिट. वर्ल्डवाइड 243 करोड़, और साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली. रितेश देशमुख और वाणी कपूर की जोड़ी ने तालियां बटोरीं.

कांतारा: चैप्टर 1: ऋषभ शेट्टी की माइथोलॉजिकल एक्शन ने दशहरा पर 61.85 करोड़ ओपनिंग दी. कन्नड़ सिनेमा का यह प्रीक्वल पैन-इंडिया हिट. कुल 438 करोड़ नेट, वर्ल्डवाइड 600 करोड़+ कर्नाटक में 200 करोड़ अकेले और साल की दूसरी सबसे बड़ी कमाने वाली. कल्चरल थीम ने दर्शकों को बांधा.

सितारे जमीन पर: आमिर खान की स्पोर्ट्स कॉमेडी ने इमोशनल टच दिया. जेनेलिया देशमुख के साथ 20 जून रिलीज, 165.67 करोड़ नेट कलेक्शन. बजट 90 करोड़ पर 85% रिटर्न. वर्ल्डवाइड 266 करोड़ और आमिर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली. फैमिली ड्रामा ने दिल जीता.

स्काई फोर्स: अक्षय कुमार की पेट्रियॉटिक वॉर ड्रामा ने रिपब्लिक डे पर 15.30 करोड़ ओपनिंग. वीर पाहड़िया का डेब्यू. कुल 131.44 करोड़ नेट, बजट 160 करोड़ पर एवरेज. वर्ल्डवाइड 168.60 करोड़ और साल की नौवीं सबसे ज्यादा कमाने वाली. एयर स्ट्राइक स्टोरी ने नेशनल प्राइड जगाया.