menu-icon
India Daily

Paresh Rawal-Akshay Kumar Film: हेरा फेरी 3 से पहले अक्षय कुमार की इस फिल्म से झाड़ा था परेश रावल ने पल्ला, बताई वजह

Paresh Rawal-Akshay Kumar Film: हेरा फेरी के फैंस के लिए बुरी खबर जब आई तब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने की घोषणा की. परेश का बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार फैंस के दिलों में बसा है. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ उनकी तिकड़ी ने दोनों फिल्मों में धमाल मचाया था. लेकिन परेश के अचानक किनारा करने से फैंस, सह-कलाकार और मेकर्स सब हैरान हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Paresh Rawal-Akshay Kumar Film
Courtesy: Social Media

Paresh Rawal-Akshay Kumar Film: बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी के फैंस के लिए बुरी खबर आई, जब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 से बाहर होने की घोषणा की. परेश का बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार फैंस के दिलों में बसा है. अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ उनकी तिकड़ी ने दोनों फिल्मों में धमाल मचाया था. लेकिन परेश के अचानक किनारा करने से फैंस, सह-कलाकार और मेकर्स सब हैरान हैं.

अपने एक इंटरव्यू में परेश ने कहा, 'मैं जानता हूं कि यह कई लोगों के लिए झटका है. हम तीनों ने प्रियदर्शन के डायरेक्शन में शानदार केमिस्ट्री बनाई थी. लेकिन मुझे अब इस फिल्म का हिस्सा होने का अहसास नहीं है.' उन्होंने यह भी संकेत दिया कि भविष्य में वापसी की गुंजाइश हो सकती है.

‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल ने किया किनारा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार ने हेरा फेरी 3 के अधिकार फिरोज नाडियाडवाला से खरीदे थे. परेश के अचानक बाहर होने से प्रोडक्शन को नुकसान हुआ, जिसके चलते अक्षय ने 25 करोड़ रुपये का कानूनी नोटिस भेजा. अक्षय का मानना है कि परेश का यह फैसला गैर-पेशेवर था. हालांकि, परेश ने X पर साफ किया कि उनका फैसला क्रिएटिव मतभेदों की वजह से नहीं था. उन्होंने लिखा, 'मैं प्रियदर्शन के लिए सम्मान रखता हूं. मेरे और मेकर्स के बीच कोई क्रिएटिव डिफरेंस नहीं है.'

‘ओएमजी 2’ से भी किनारा

यह पहली बार नहीं है जब परेश ने अक्षय की फिल्म छोड़ी. 2012 की हिट फिल्म ओएमजी: ओह माय गॉड! में परेश ने कांजी लाल मेहता का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया. लेकिन 2023 में रिलीज ओएमजी 2 में उनकी जगह पंकज त्रिपाठी नजर आए. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में परेश ने खुलासा किया, 'मुझे ओएमजी 2 की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. मैं सिर्फ पहली फिल्म की सफलता को भुनाने के लिए सीक्वल नहीं करना चाहता था.' उन्होंने लगे रहो मुन्ना भाई जैसे सीक्वल की मिसाल दी, जो कहानी में नयापन लाए.

ओएमजी 2 की रिलीज के बाद परेश ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'इस फिल्म में भगवान की उपस्थिति जरूरी नहीं थी.' इस बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. कई फैंस ने कहा कि परेश को फिल्म से न जुड़ने का दुख है. ओएमजी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.