Kiara Advani Bikini Photo: फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. मंगलवार रात को उन्होंने वॉर 2 के टीजर में कियारा आडवाणी के बिकिनी सीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक कैप्शन के साथ शेयर कीं. इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. नेटिजन्स ने उनकी कड़ी आलोचना की और उन्हें 'ठरकी बुद्धा' तक कह डाला. भारी विरोध के बाद बुधवार सुबह वर्मा ने चुपके से पोस्ट डिलीट कर दी.
वॉर 2 का टीजर मंगलवार को जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर रिलीज हुआ. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया गया है. लेकिन कियारा आडवाणी का छोटा सा बिकिनी सीन चर्चा का केंद्र बन गया. टीजर में कियारा गोल्डन बिकिनी में पूल के किनारे चलती दिखीं, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी.
कियारा के इस सीन ने जहां फैंस का ध्यान खींचा, वहीं राम गोपाल वर्मा ने इसे गलत तरीके से भुनाने की कोशिश की. उनकी पोस्ट में अश्लील टिप्पणी ने नेटिजन्स को नाराज कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'राम गोपाल वर्मा ने अपना आपा खो दिया है!' दूसरे ने कहा, 'यह उनकी सार्वजनिक टिप्पणी है, निजी तौर पर वे कैसे होंगे?' कियारा के फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी आलोचना की, जिसके बाद वर्मा ने पोस्ट हटा ली.
Ram Gopal Varma has lost it !!!!!
byu/mahaavtar inBollyBlindsNGossip
विवाद के बीच कियारा ने वॉर 2 के लिए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह मेरी पहली वाईआरएफ फिल्म, पहली एक्शन फिल्म और पहला बिकिनी शॉट है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर जैसे सितारों और अयान मुखर्जी के साथ काम करना खास है.'
कियारा के बिकिनी सीन को लेकर सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शन मिले. कुछ यूजर्स ने उनके लुक को 'क्वीन' और 'खूबसूरत' बताया, तो कुछ ने इसे अनुचित ठहराया, खासकर तब जब खबरें हैं कि कियारा मां बनने वाली हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्रेग्नेंट होने के बावजूद ऐसा सीन क्यों?' वहीं, कुछ ने इसे 'ऑब्जेक्टिफिकेशन' करार दिया.