menu-icon
India Daily

SBI में भाषा को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा, ग्राहक का फूटा गुस्सा बोला- 'कन्नड़ बोलो मैडम, ये कर्नाटक है'-VIDEO

Karnataka Viral Video: बेंगलुरु के एक एसबीआई शाखा में भाषा को लेकर विवाद हुआ. एक ग्राहक और बैंक मैनेजर के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर बहस हुई, जिसमें ग्राहक ने कन्नड़ में बात करने की अपील की.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Karnataka Viral Video
Courtesy: social media

Karnataka Viral Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चंदापुरा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में एक भाषा को लेकर विवाद गरमा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक और बैंक मैनेजर के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर बहस होती नजर आ रही है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थानीय ग्राहक, बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने की अपील करता है. ग्राहक लगातार यह कहता है, 'यह कर्नाटक है, मैडम.

बैंक मैनेजर का जवाब- 'यह इंडिया है'

इस पर बैंक मैनेजर साफ तौर पर जवाब देती हैं, 'आपने मुझे नौकरी नहीं दी है. यह इंडिया है. जब ग्राहक फिर कहता है कि 'कन्नड़ पहले,' तो मैनेजर दो टूक कहती हैं, 'मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी. दोनों के बीच चला 'हिंदी बनाम कन्नड़' विवाद, बातचीत के दौरान दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े रहते हैं.

बैंक मैनेजर: 'हिंदी'

ग्राहक: 'कन्नड़'

बैंक मैनेजर: 'हिंदी'

ग्राहक: 'कन्नड़'

इस बहस के बाद ग्राहक ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा, 'मैडम, यह कर्नाटक है. यहां की आधिकारिक भाषा कन्नड़ है. RBI का भी नियम है कि हर राज्य में उसी राज्य की भाषा में संवाद होना चाहिए.

मैनेजर का दो टूक जवाब: 'मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी', ग्राहक द्वारा कई बार कहने के बावजूद मैनेजर का यही जवाब रहा, 'मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी.

ग्राहक की प्रतिक्रिया: 'सुपर मैडम!'

प्रो-कन्नड़ संगठनों का प्रदर्शन आज

व्यंग्यात्मक लहजे में ग्राहक कहता है, 'सुपर मैडम, सुपर. इसके बाद वह लोगों से अपील करता है कि इस बैंक शाखा को सबक सिखाया जाए. इस वीडियो के वायरल होते ही कई प्रोकन्नड़ संगठन इस मुद्दे पर आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने एसबीआई की मुख्य शाखा तक मार्च करने और वहां ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है.