Karnataka Viral Video: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के चंदापुरा इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा में एक भाषा को लेकर विवाद गरमा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ग्राहक और बैंक मैनेजर के बीच कन्नड़ भाषा को लेकर बहस होती नजर आ रही है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्थानीय ग्राहक, बैंक मैनेजर से कन्नड़ में बात करने की अपील करता है. ग्राहक लगातार यह कहता है, 'यह कर्नाटक है, मैडम.
इस पर बैंक मैनेजर साफ तौर पर जवाब देती हैं, 'आपने मुझे नौकरी नहीं दी है. यह इंडिया है. जब ग्राहक फिर कहता है कि 'कन्नड़ पहले,' तो मैनेजर दो टूक कहती हैं, 'मैं कन्नड़ नहीं बोलूंगी. दोनों के बीच चला 'हिंदी बनाम कन्नड़' विवाद, बातचीत के दौरान दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े रहते हैं.
Salute to this Brave Lady of SBI Bank. She doesn't know Kannada language but local is trying to impose forcefully Kannada on her.
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) May 20, 2025
If Locals have problem with Hindi and she is speaking in English. WHY TO IMPOSE KANNADA ON HER.pic.twitter.com/9EcuuXUppR
बैंक मैनेजर: 'हिंदी'
ग्राहक: 'कन्नड़'
बैंक मैनेजर: 'हिंदी'
ग्राहक: 'कन्नड़'
इस बहस के बाद ग्राहक ने वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहा, 'मैडम, यह कर्नाटक है. यहां की आधिकारिक भाषा कन्नड़ है. RBI का भी नियम है कि हर राज्य में उसी राज्य की भाषा में संवाद होना चाहिए.
मैनेजर का दो टूक जवाब: 'मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी', ग्राहक द्वारा कई बार कहने के बावजूद मैनेजर का यही जवाब रहा, 'मैं कभी कन्नड़ नहीं बोलूंगी.
ग्राहक की प्रतिक्रिया: 'सुपर मैडम!'
व्यंग्यात्मक लहजे में ग्राहक कहता है, 'सुपर मैडम, सुपर. इसके बाद वह लोगों से अपील करता है कि इस बैंक शाखा को सबक सिखाया जाए. इस वीडियो के वायरल होते ही कई प्रोकन्नड़ संगठन इस मुद्दे पर आक्रोशित हो गए हैं. उन्होंने एसबीआई की मुख्य शाखा तक मार्च करने और वहां ज्ञापन सौंपने का ऐलान किया है.