मुंबई: तमिल सिनेमा की मोस्टअवेटेड फिल्म पराशक्ति शनिवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में लीड रोल में शिवकार्तिकेयन, रवि मोहन और श्रीलीला नजर आ रहे हैं. रिलीज के साथ ही फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिले जुले रिएक्शन मिले हैं.
जहां कुछ दर्शकों ने फिल्म के संगीत और अभिनय की सराहना की वहीं कई लोगों ने इसके दूसरे हाफ को धीमा बताया. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा तेज रही लेकिन उत्साह उतना मजबूत नजर नहीं आया जितनी उम्मीद की जा रही थी.
मिले जुले रिव्यू का असर सीधे बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक पराशक्ति ने भारत में पहले दिन कुल बारह करोड़ 35 लाख रुपये की कमाई की. यह आंकड़ा शिवकार्तिकेयन जैसी बड़ी स्टार फिल्म के लिए औसत माना जा रहा है.
फिल्म को उसी हफ्ते रिलीज हुई प्रभास की बड़ी फिल्म द राजा साब से कड़ी टक्कर मिली. बड़े बजट और मजबूत ओपनिंग वाली उस फिल्म के कारण पराशक्ति को स्क्रीन और शो टाइम दोनों में चुनौती का सामना करना पड़ा.
फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई नजर आई. पहले हाफ को कई लोगों ने दिलचस्प बताया लेकिन दूसरे हाफ की रफ्तार धीमी होने की शिकायत सामने आई. कुछ दर्शकों का मानना है कि कहानी में दम था लेकिन उसे और कसा जा सकता था.
हालांकि फिल्म का संगीत दर्शकों को काफी पसंद आया. बैकग्राउंड म्यूजिक और गानों की तारीफ सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. यही वजह है कि कई लोग फिल्म को एक बार देखने लायक बता रहे हैं.
पराशक्ति की कमाई पर सबसे बड़ा असर प्रभास की फिल्म द राजा साब की वजह से पड़ा. द राजा साब एक दिन पहले रिलीज हुई थी और उसने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया. ऐसे में पराशक्ति को बड़े स्तर पर दर्शकों का ध्यान खींचने में मुश्किल हुई. फिल्म ट्रेड से जुड़े जानकारों का मानना है कि अगर पराशक्ति को सोलो रिलीज मिलती तो इसका ओपनिंग डे कलेक्शन बेहतर हो सकता था.