menu-icon
India Daily

किसकी वजह से टूटी क्रिस्टी और डेसमंड स्कॉट की परफेक्ट वेडिंग? खुद कबूल की चीटिंग की बात

फेमस इन्फ्लुएंसर कपल क्रिस्टी और डेसमंड स्कॉट की शादी टूट गई है. डेसमंड ने सार्वजनिक बयान में पत्नी को धोखा देने की बात स्वीकार की और 11 साल बाद तलाक की खबरों को कंफर्म किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
किसकी वजह से टूटी क्रिस्टी और डेसमंड स्कॉट की परफेक्ट वेडिंग? खुद कबूल की चीटिंग की बात
Courtesy: Social Media

मुंबई: सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चित कपल क्रिस्टी स्कॉट और डेसमंड स्कॉट के अलग होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया है. दोनों की लव स्टोरी को लोग सालों से फॉलो कर रहे थे. यह कपल कम उम्र में मिला था और लंबे रिश्ते के बाद शादी के बंधन में बंधा था. ऐसे में अचानक तलाक की खबर सामने आना कई लोगों के लिए भावुक कर देने वाला रहा.

क्रिस्टी और डेसमंड की मुलाकात तब हुई थी जब दोनों सिर्फ 14 साल के थे. दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे धीरे प्यार में बदला. साल 2014 में दोनों ने शादी की और एक खुशहाल परिवार की शुरुआत की. अगस्त 2025 में इस जोड़ी ने अपनी शादी की 11वीं सालगिरह भी मनाई थी. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो अक्सर परफेक्ट फैमिली की झलक दिखाते थे.

कैसे सामने आई तलाक की खबर?

हाल ही में ऑनलाइन चर्चाओं के बाद यह बात सामने आई कि दोनों अलग हो चुके हैं. शुरुआती रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि बेवफाई इस रिश्ते के टूटने की वजह बनी. इसके बाद डेसमंड स्कॉट ने खुद सामने आकर तलाक की पुष्टि की और पूरे मामले पर अपनी बात रखी. रविवार 11 जनवरी को डेसमंड ने सोशल मीडिया पर एक लंबा बयान शेयर किया. उन्होंने क्रिस्टी उनके परिवार और उन सभी लोगों से माफी मांगी जो इस खबर से दुखी हुए. डेसमंड ने माना कि यह खबर कई लोगों के लिए निराशाजनक रही है और इससे जो तकलीफ हुई उसके लिए उन्हें अफसोस है.

Desmond Scott Divorce -India Daily
Desmond Scott Divorce -India Daily Social Media Screenshot

उन्होंने साफ किया कि क्रिस्टी उनके बच्चों की मां हैं और यह रिश्ता हमेशा सम्मान के साथ जुड़ा रहेगा. डेसमंड ने कहा कि वह अपने बेटों के लिए हमेशा मौजूद और प्यार करने वाले पिता बने रहेंगे और इस जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटेंगे.

डेसमंड ने कबूली बेवफाई की बात

अपने बयान में डेसमंड ने यह भी स्वीकार किया कि शादी के दौरान उन्होंने ऐसे फैसले लिए जिन पर उन्हें गर्व नहीं है. उन्होंने माना कि उनसे गलतियां हुईं और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली. डेसमंड के मुताबिक उन्होंने यह बात सीधे क्रिस्टी के साथ साझा की और ईमानदारी से हालात को संभालने की कोशिश की.

उनका कहना था कि उन्होंने और क्रिस्टी ने अपने रिश्ते को बचाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन 2025 के आखिर तक उन्हें लगा कि अलग होना ही दोनों के लिए सही रास्ता है. इसके बाद आपसी सहमति से तलाक का फैसला लिया गया.