menu-icon
India Daily

Pallavi Rao Divorce: 22 साल बाद पति सूरज राव से अलग हुई 'पांड्या स्टोर' फेम ये एक्ट्रेस, बताया रिश्ते के पीछे का सच

टीवी की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी राव, जो 'पांड्या स्टोर', 'दीया और बाती हम' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाती हैं, ने अपने पति और निर्देशक सूरज राव से 22 साल की शादी के बाद तलाक की घोषणा की है. पल्लवी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनके और सूरज के बीच आपसी तालमेल की कमी थी, जिसके कारण यह कठिन फैसला लिया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Pallavi Rao Divorce
Courtesy: social media

Pallavi Rao Divorce: टीवी की मशहूर अभिनेत्री पल्लवी राव, जो 'पांड्या स्टोर', 'दीया और बाती हम' और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' जैसे धारावाहिकों के लिए जानी जाती हैं, ने अपने पति और निर्देशक सूरज राव से 22 साल की शादी के बाद तलाक की घोषणा की है. पल्लवी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनके और सूरज के बीच आपसी तालमेल की कमी थी, जिसके कारण यह कठिन फैसला लिया गया. उन्होंने कहा, 'हमने शांतिपूर्ण जीवन के लिए अलग होने का निर्णय लिया. यह आसान नहीं था, क्योंकि हमारे दो बच्चे हैं- 21 साल की बेटी और 18 साल का बेटा.'

22 साल बाद पति सूरज राव से अलग हुई 'पांड्या स्टोर' फेम पल्लवी राव

पल्लवी और सूरज की शादी 2003 में हुई थी. दोनों ने अपने निजी और पेशेवर जीवन को संतुलित रखने की कोशिश की, लेकिन हाल के वर्षों में रिश्ते में खटास आ गई. पल्लवी ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मैं सूरज का सम्मान करती हूं और हमेशा उनकी खुशी की कामना करूंगी.' दोनों ने दो हफ्ते पहले अलग रहना शुरू किया था और अब तलाक की प्रक्रिया में हैं, हालांकि इसकी कानूनी पुष्टि अभी नहीं हुई है.

Pallavi Rao Divorce

Pallavi Rao Divorce social media

पल्लवी ने टेलीविजन इंडस्ट्री में दो दशकों से अधिक समय तक काम किया है. 'पांड्या स्टोर' में प्रफुल्ला मामी के किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली. इसके अलावा, 'ये झुकी झुकी सी नजर', 'कयामत से कयामत तक' और 'निमा डेन्जोंग्पा' जैसे शो में उनकी एक्टिंग को सराहा गया. दूसरी ओर सूरज राव एक मशहूर टीवी निर्देशक हैं, जिन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'शकालाका बूम बूम' जैसे हिट धारावाहिकों का निर्देशन किया है.

फैंस कर रहे सपोर्ट

पल्लवी ने अपने सोशल मीडिया पर पेशेवर अपडेट्स शेयर करना जारी रखा है और अपने सह-कलाकारों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखे हैं. इस मुश्किल समय में उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर समर्थन दे रहे हैं. यह खबर टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर जब हाल ही में कई अन्य सेलिब्रिटी जोड़ों ने भी अपने रिश्ते खत्म करने की घोषणा की.