मुंबई: रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का क्रेज अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि फिल्म और इसके गाने ने पाकिस्तान में भी जबरदस्त पहचान बना ली है. वायरल क्लिप में पाकिस्तान की एक शादी में दो महिलाएं धुरंधर के आइटम सॉन्ग शरारत पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो सामने आते ही तेजी से शेयर होने लगा.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं शादी के मंच पर पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस कर रही हैं. उन्होंने गाने के हुक स्टेप्स और कोरियोग्राफी को काफी हद तक उसी अंदाज में दोहराया है जैसे फिल्म में दिखाया गया है. दोनों ने शरारा पहन रखा है जो गाने में नजर आने वाले लुक से मेल खाता है. दर्शकों के सामने किया गया यह डांस परफॉर्मेंस काफी तालमेल भरा और एनर्जी से भरा हुआ दिखता है.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया जिसके बाद यह कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. लोगों ने इसे अलग अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर करना शुरू कर दिया. वीडियो ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा और देखते ही देखते इस पर हजारों प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
Dance on Dhurandhar Movie Song Shararat at Pakistani Wedding 😍 pic.twitter.com/Utn7kxOGo4
— Rosy (@rose_k01) January 4, 2026Also Read
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई नजर आई. कुछ यूजर्स ने इसे संगीत और कला की ताकत बताया जो सीमाओं से परे है. उनका कहना था कि अच्छा गाना और डांस किसी भी देश के लोगों को जोड़ सकता है. वहीं कुछ लोगों ने दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव को लेकर नाराजगी भी जताई. कई यूजर्स ने यह तंज कसा कि बॉलीवुड का असर पाकिस्तान में अब भी कम नहीं हुआ है.
शरारत गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया था. इस गाने में आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा की मौजूदगी ने इसे और भी आकर्षक बना दिया. दमदार बीट्स और ग्लैमरस कोरियोग्राफी की वजह से यह गाना सोशल मीडिया रील्स और शादियों में खूब बज रहा है. अब पाकिस्तान की शादी में इस गाने पर डांस ने इसकी लोकप्रियता को एक नया आयाम दे दिया है.