मुंबई: बॉलीवुड में लंबे समय से चर्चाओं में बनी नायक 2 अब आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो गई है. 2001 में आई फिल्म नायक आज भी दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है. अब 25 साल बाद इस कहानी को आगे बढ़ाने की तैयारी हो चुकी है. इस बार खास बात यह है कि अनिल कपूर न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाएंगे बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे.
नायक में अनिल कपूर ने शिवाजी राव नाम के आम आदमी का किरदार निभाया था जो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है. यह रोल आज भी उनके करियर के सबसे यादगार किरदारों में गिना जाता है. नायक 2 में अनिल कपूर एक बार फिर इसी किरदार में लौटने जा रहे हैं. मेकर्स का मानना है कि आज के समय में यह किरदार और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है.
फिल्ममेकर दीपक मुकुट ने कन्फर्म किया है कि वह और अनिल कपूर मिलकर नायक 2 को प्रोड्यूस करेंगे. दीपक के पास पहले फिल्म के कॉपीराइट थे और अब वह इस सीक्वल को नए स्तर पर ले जाना चाहते हैं. उन्होंने साफ किया है कि फिल्म पर काम शुरू हो चुका है हालांकि कास्ट और शूटिंग शेड्यूल को लेकर अभी बातचीत चल रही है.
जब दीपक मुकुट से पूछा गया कि क्या अनिल कपूर नायक 2 में स्क्रीन पर नजर आएंगे तो उन्होंने बिना किसी संदेह के इसकी पुष्टि कर दी. इससे साफ हो गया है कि दर्शक एक बार फिर अनिल कपूर को शिवाजी राव के रूप में देख पाएंगे. यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की खुशी देखने लायक है.
नायक को समय से आगे की फिल्म माना जाता है. फिल्म आम आदमी की ताकत और सिस्टम में बदलाव की कहानी दिखाती है. फिल्म में सत्ता राजनीति मीडिया और ईमानदारी जैसे मुद्दों को मजबूती से उठाया गया था. यही वजह है कि सालों बाद भी यह फिल्म लोगों को याद है और नई पीढ़ी के बीच भी लोकप्रिय बनी हुई है.
नायक में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी अमरीश पुरी परेश रावल और जॉनी लीवर जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे. सभी किरदारों ने फिल्म को मजबूत बनाया और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी.