Border 2 से पहले जानिए Border से जुड़ा ये रोचक किस्सा
1997 की यादगार फिल्म Border
जेपी दत्ता की फिल्म Border साल 1997 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में कई बड़े सितारों ने देशभक्ति से भरपूर किरदार निभाए थे.
न्यूकमर थे अक्षय खन्ना
आज भले ही अक्षय खन्ना इंडस्ट्री के दमदार कलाकार माने जाते हों, लेकिन Border के समय वे एक न्यूकमर थे.
लेफ्टिनेंट धर्मवीर का किरदार
Border में अक्षय खन्ना ने लेफ्टिनेंट धर्मवीर का रोल निभाया था. उनकी दमदार परफॉर्मेंस आज भी लोगों को याद है.
5 बड़े स्टार्स ने किया था रोल रिजेक्ट
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रोल पहले पांच बड़े सितारों को ऑफर हुआ था, लेकिन सभी ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.
क्यों किया गया था रोल रिजेक्ट?
सलमान खान फिल्म के लिए तैयार नहीं थे.आमिर खान फिल्म इश्क की शूटिंग में व्यस्त थे. अजय देवगन मल्टीस्टारर फिल्म नहीं करना चाहते थे. सैफ और अक्षय कुमार की वजह सामने नहीं आई.