अगर हम आपसे कहे कि पाकिस्तानी में क्या हो रहा है तो शायद ये सवाल गलत नहीं होगा क्योंकि इन दिनों कई टिकटॉकर के एमएमएस सामने आ रहे हैं. पाकिस्तान में मशहूर हस्तियों के लिए यह निश्चित रूप से अच्छा समय नहीं है क्योंकि लगातार कई लोगों के प्राइवेट वीडियो वायरल हो चुके हैं.
पाकिस्तानी कंवल आफताब, मिनाहिल मलिक, मथिरा मोहम्मद और इम्शा रहमान के बाद, एक और सेलिब्रिटी का वीडियो लीक हुआ है. TikTok स्टार मरियम फैसल का एक प्राइवेट वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फैजल से जुड़े एक्स-रेटेड वीडियो में एक लड़की को एक आदमी के साथ रोमांटिक पल में दिखाया गया है. जबकि कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि वीडियो में वास्तव में टिकटॉकर फैजल हैं. जिन्होंने इस पर अभी तक कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.
अक्टूबर के बाद से यह किसी पाकिस्तानी सेलिब्रिटी से जुड़ी पांचवीं घटना है, जिसके बाद लोग काफी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. कई लोग इसको देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- 'अब मरियम फैजल कौन है, और हमारा समाज कहां जा रहा है?' एक एक्स यूजर ने साफ किया कि ये फैजल ही हैं. हालांकि, कई लोग उनके न होने का भी दावा कर रहे हैं.
टिकटॉकर के प्राइवेट लीक पर एक और ने लिखा, 'मरियम फैजल का लीक वीडियो भी आया है. मैराथन दौड़ जारी है.'
पिछले हफ्ते, लीक हुई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए, जिनमें कहा गया कि कंवल आफताब को 'आपत्तिजनक स्थिति' में दिखाया गया था. आपको बता दें कि कंवल जो कि परिवार से संबंधित कॉन्टेंट बनाती हैं. 26 साल की कंवल ने अभी तक इस घटना पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है.
आफताब लाहौर में रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी शादी टिकटॉक स्टार ज़ुल्करनैन सिकंदर से हुई है और इस जोड़े की एक बेटी भी है.